Champions Trophy 2025: टीम इंडिया के साथ परिजनों को जाने की अनुमति नहीं, एक खिलाड़ी ने मांगी परमीशन, जाने क्यों नहीं मिली इजाजत

Team India: चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 19 फरवरी से पाकिस्तान और दुबई में हो रहा है. ICC ने वीरवार को ही सभी टीमों का अंतिम ऐलान कर दिया

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Champions Trophy 2025: भारत को टूर्नामेंट में बुमराह की खासी कमी खलेगी

अब जबकि BCCI की नयी यात्रा नीति पहली बार इस टूर्नामेंट के जरिये लागू हो रही है, चैंपियंस ट्रॉफी के लिये भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों के परिजन साथ नहीं जाएंगे. भारतीय टीम को पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में खेलना है. इसके बाद  23 फरवरी को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से सामना है. न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला दो मार्च को होना है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम सारे मैच दुबई में खेलेगी, जबकि बाकी टूर्नामेंट 19 फरवरी से पाकिस्तान के तीन शहरों में होगा.चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) का फाइनल नौ मार्च को है. लिहाजा यह दौरा तीन सप्ताह से कम समय का ही है जिसमें BCCI खिलाड़ियों के परिवार को साथ जाने की अनुमति नहीं देगा. नयी नीति के तहत 45 दिन या उससे लंबे दौरे पर ही परिवार खिलाड़ियों के साथ अधिकतम दो सप्ताह के लिये जा सकता है.

कौन है वह खिलाड़ी?

बोर्ड के एक सूत्र ने कहा, 'अगर कुछ बदलता है तो बात अलग है लेकिन अभी तो खिलाड़ियों के साथ उनका परिवार नहीं जा रहा. एक सीनियर खिलाड़ी ने इसके बारे में पूछा था लेकिन उसे बताया गया कि नयी नीति का पालन किया जाएगा.' हालांकि, अधिकारी ने यह साफ नहीं किया कि वह खिलाड़ी कौन था, जिसने परिवार साथ ले जाने की इजाजत मांगी थी. माना जा रहा है कि बोर्ड मंजूरी नहीं देने जा रहा है

यह है BCCI की नीति

BCCI की नीति में कहा गया है,‘विदेश दौरे पर 45 दिन या अधिक समय भारत से बाहर रहने पर खिलाड़ी की पत्नी और बच्चे ( 18 वर्ष से कम उम्र के ) अधिकतम दो सप्ताह के लिये साथ रह सकते हैं. इस नीति से अलग जाने पर उन्हें कोच, कप्तान और जीएम परिचालन से अनुमति लेनी होगी. इससे इतर अवधि के लिये खर्च भी बीसीसीआई नहीं उठायेगा.' ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत की 1-3 से हार के बाद यह नीति बनाई गई थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Murshidabad Violence | मुर्शिदाबाद में क्यों बहा मासूमों का खून | Mamata Banerjee| Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article