Champions Trophy 2025: शनिवार को करोड़ों भारतीय क्रिकेट फैंस तब हैरान रह गए, जब सुबह ही यह खबर आई कि BCCI ने फरवरी-मार्च में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के ऐलान को करीब एक हफ्ते के लिए टाल दिया है. शुक्रवार शाम तक हर तरफ यही चर्चा थी कि टीम का ऐलान शनिवार या रविवार तक कर दिया जाएगा क्योंकि टूर्नामेंट के लिए टीम की घोषणा की डेड लाइन (अंतिम समय सीमा 12 जनवरी) है, लेकिन हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर (Ajit Agarkar) के बीच हुई लंबी बातचीत के बाद BCCI ने टीम की घोषणा के लिए ICC से कुछ दिनों की मोहलत और ले ली. और अगर यह बड़ा फैसला लिया गया, तो इसके पीछे 2 बड़ी वजह हैं. चैंपियंस ट्रॉफी के पिछले संस्करणों तक सभी देशों को टीम का ऐलान एक महीने पहले तक करना होता था, लेकिन अब यह समय बढ़ाकर सीमा पांच हफ्ते कर दी गई है. सूत्रों के अनुसार अब भारतीय टीम का ऐलान 18-19 जनवरी को किया जाएगा. और बता दें कि यह तारीख भी "अस्थायी टीम" के ऐलान की है. इसके बाद भी सेलेक्टर्स टीम में बदलाव कर सकते हैं. चलिए एक रिपोर्ट के अनुसार आप वो 2 बड़ी वजह जान लें, जिनके कारण BCCI ने हफ्ते भर तक टीम का ऐलान टालने का फैसला किया.
फैसले की वजह नंबर-1
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट टीम की हार के बाद जिस बात की सबसे ज्यादा आलोचना हुई, वह था दिग्गजों के पास सीरीज से पहले मैच प्रैक्टिस न होना और घरेलू क्रिकेट में न खेलना. ऐसे में हेड कोच गौतम गंभीर यह चाहते थी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कुछ अच्छी प्रैक्टिस हासिल कर लें. वजह यह है कि टूर्नामेंट के नियमों के अनुसार भारत 13 फरवरी तक घोषित होने वाली अस्थायी टीम में बदलाव कर सकते हैं. इसलिए हेड कोच चाहते हैं कि खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे खेलकर मैच प्रैक्टिस के साथ मेगा इवेंट खेलें
फैसले की वजह नंबर-2
अब जबकि घोषित होने वाली अस्थायी टीम में 13 फरवरी तक बदलाव किया जा सकता है. इस तारीख तक BCCI आईसीसी को निजी तौर पर टीम भेज सकता है, तो इस तारीख तक टीम में बदलाव भी किया जा सकता है. पाकिस्तान ने भी साल 2023 विश्व कप के लिए इसी रणनीति का ऐलान किया था. पाकिस्तान ने टूर्नामेंट से चंद दिन पहले ही टीम सार्वजनिक की थी.
मगर भारत के सामने एक और पहलू यह है कि बीसीसीआई टीम के ऐलान से पहले मोहम्मद शणी, अर्शदीप सिंह, संजू सैमसन, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती के बारे में फिटनेस और फॉर्म को लेकर पूरी तरह से राय बनाने के साथ ही इन सभी को पूरी तरह से मौका देना चाहता है. गंभीर देखना चाहते हैं कि चक्रवर्ती और कुलदीप में से कौन बेहतर है. शमी की फिलहाल स्थिति क्या है, अर्शदीप की लय कैसी है आदि-आदि. यह वजह टीम के चयन की घोषणा टालने की दूसरी बड़ी वजह बनी.
(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a press release)