"बल्लेबाज यह बड़ी गलती कर रहें हैं उनके खिलाफ", भज्जी ने बताया वरुण की बॉलिंग में क्या है "जादुई हिस्सा"

varun chakravarthy: न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच विकेट चटकाने के बाद पंडितों और तमाम फैंस के बीच वरुण चक्रवर्ती की ही जोर-शोर से चर्चा है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में रविवार को न्यूजीलैंड (Ind vs Nz) के खिलाफ 44 रन से जीत के बाद करोड़ों भारतीय फैंस और पूर्व दिग्गजों बीच सिर्फ वरुण चक्रवर्ती () के ही चर्चे हैं. और इसी मिस्ट्री बॉलर को लेकर बहस छिड़ी हुई है. और आखिर ऐसा हो भी क्यों न? रविवार को जो "पंजा" दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में वरुण ने जड़ा, उसे करोड़ों भारतीय फैंस तो बिल्कुल भी लंबे समय तक नहीं भूलने जा रहे हैं. ज्यादातर पूर्व दिग्गज अपने-अपने तरीके से वरुण को डिकोड कर रहे हैं. इसी कड़ी में पूर्व दिग्गज  हरभजन सिंह ने कहा है कि इस लेग स्पिनर की गेंदबाजी का "जादुई भाग" उनका बहुत ज्यादा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट न खेलना है. और बल्लेबाज हाथ से उन्हें पढ़ने में नाकाम हो रहे हैं. वरुण ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दस ओवर के कोटे में 42 रन देकर 5 विकेट चटकाए. 

Ind vs Aus: "मैच में 4 स्पिनरों के साथ जाना आकर्षक है, लेकिन...", कप्तान रोहित का वरुण को आगे खिलाने पर बड़ा बयान

भारत की जीत के बाद एक चैनल से बातचीत में हरभजन ने कहा, "टीमें अभी भी इस बात से अनजान हैं कि वरुण किस तरह के गेंदबाज हैं. और बल्लेबाज लंबाई के हिसाब से उनकी गेंदों को पढ़ने की कोशिश में गलती कर रहे हैं. वरुण बहुत ही कॉन्फिडेंस के साथ बॉलिंग कर रहे हैं. उम्मीद है कि उनका अच्छा प्रदर्शन सेमीफाइनल और फाइनल में भी जारी रहेगा"

Advertisement

भज्जी ने कहा, "उसकी बॉलिंग का सबसे जादुई भाग यह है कि वरुण ने ज्यादा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेली है. यह उनकी नंबर एक खासियत है. बल्लेबाज उनके बारे में ज्यादा नहीं जानते कि वह किस तरह की गेंदबाजी करने जा रहे हैं या  वरुण की यूएसपी क्या है." पूर्व स्पिनर ने कहा,"वरुण की आर्म-स्पीड बहुत ही तेज है और बल्लेबाज उनका हाथ नहीं देख रहे हैं कि गेंद किस दिशा में जाएगी. बल्लेबाज टप्पा खाने के बाद उनकी गेंदों को  पढ़ने की कोशिश कर रहे हैं, जो कि बहुत ही ज्यादा मु्श्किल बात है. किसी भी बल्लेबाज को ऐसा करने के लिए उन्हें वरुण का हाथ देखना होगा कि वह कैसे गेंदबाजी कर रहे हैं. और किस विविधता के साथ गेंद उनकी तरफ आ रही है. उन्हें सिर्फ लंबाई और लंबाई के आधार पर ही गेंद नहीं पढ़ना चाहिए"

Advertisement
Featured Video Of The Day
NTPC Solar Plant Fire: Dahod के NTPC सोलर प्लांट में भीषण आग | Breaking News | Gujarat