Champions Trophy 2025: टीम से ड्रॉप होने की खबरों के बीच जडेजा ने पोस्ट कर दिया बड़ा इशारा, फैंस ने भी पूछ लिया सवाल

Jadeja Post cryptic post: रवींद्र जडेजा का यह मैसेज बहुत कुछ कह रहा है. और फैंस इस पर खुलकर बातें कर रहे हैं

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ravindraj Jadeja: रवींद्र जडेजा को लेकर अब नई चर्चा शुरू हो गई है
नई दिल्ली:

शनिवार या रविवार को अजीत अगरकर एंड कंपनी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए टीम का ऐलान कर सकती है, लेकिन उससे पहले ही रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को लेकर सवाल उठने लगे हैं कि वह टीम में होंगे या नहीं होंगे. वजह यह है कि नीतीश रेड्डी, अक्षर पटेल सहित ऑलराउंडरों की संख्या बढ़ गई है. बहरहाल, टीम चयन से पहले रवींद्र जडेजा ने सोशल मीडिया पर गूढ़ मैसेज पोस्ट किया है. और प्रशंसक उनकी इस पोस्ट को लेकर अलग-अलग चर्चा कर रहे हैं. जडेजा ने अपनी पोस्ट में टेस्ट जर्सी की तस्वीर पोस्ट की है और यह देखते ही देखते तूफान सी वायरल हो गई.  

जडेजा की इस पोस्ट का फैंस यह अंदाजा लगा रहे है कि यह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के ऐलान का संकेत है. एक फैन ने लिखा, "एनी हिंट", तो एक प्रशंसक ने लिखा, "हैप्पी रिटायरमेंट जड्डू". याद दिला दें कि दिग्गज ऑलराउंडर ने पिछले साल टी20 खिताबी जीत के साथ ही जून में सबसे छोटे फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. 

वहीं, ऑस्ट्रेलिया दौरे में रोहित शर्मा और विराट कोहली बल्ले से जूझते रहे, तो रवींद्र जडेजा भी कुछ ज्यादा नहीं कर सके. खराब गेंदबाजी के बाद जडेजा आलोकों के निशाने पर आ गए. अगर भारत सीरीज में 1-3 से हारा, तो उसके लिए जडेजा भी जिम्मेदार रहे. जड्डू तीन मैचों  में सिर्फ चार विकेट ही चटका सके, तो बल्ले से उनका योगदान 27 के औसत से 135 रन का ही रहा. रिपोर्ट के अनुसार BCCI उनके प्रदर्शन की समीक्षा कर रहा है और बोर्ड उनके भविष्य पर फैसला ले सकता है.

Advertisement

रिपोर्ट के अनुसार हेड कोच गौतम गंभीर अब जडेजा से आगे देखना चाहते हैं और उनकी नजर 2027 के विश्व कप पर जा टिकी है. इसी लक्ष्य के मद्देनजर गौतम गंभीर ऐसे खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं, जो साल 2027 विश्व कप की प्लानिंग में ज्यादा फिट बैठते हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Illegal Bangladeshi Immigrants पर Supreme Court सख्त! Trump की तरह India करेगा Deportation?