Team India for Champions Trophy 2025: अगले महीने पाकिस्तान-दुबई में आयोजित वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए "अस्थायी भारतीय टीम" का ऐलान आज शनिवार को किया जाएगा. दिन में दोपहर करीब 12:30 चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के द्वारा किया जाएगा. इसका सीधा प्रसारण जियो सिनेमा एप्पा और स्पोर्ट्स 18 के अलावा स्टार-स्पोर्ट्स के सभी भाषा के चैनलों पर किया जाएगा. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक बार फिर बतौर कप्तान चुने जाएंगे, तो सूत्रों के अनुसार जसप्रीत बुमराह को टीम की उप-कप्तानी सौंपी जा सकती है. लेकिन इससे इतर दो क्रिकेटरों ने सेलेक्टरों को बहुत टेंशन दी हुई है, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में मानो आग लगा कर रख दी है. चलिए इनके बारे में भी जान लें
1. करुण नायर
इस बार विजय हजारे टूर्नामेंट पूरी तरह से करुण नायर के लिए याद किया जाएगा. आप सोचिए कि 8 मैचों की 7 पारियों में 752 के औसत को दरकिनार करना अगरकर एंड कंपनी के लिए कितना ज्यादा मुश्किल होगा. अपने बूते विदर्भ को फाइनल में पहुंचाने वाले कुरण ने फाइनल से पहले तक 5 शतक जड़े हैं, तो एक अर्द्धशतक. उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 163 रन बनाए हैं. और सेलेक्शन से पहले सचिन की तारीफ उनके लिए बड़ी सिफारिश बन गई है.
सचिन की "सिफारिश" !
सेलेक्शन की पूर्व संध्या पर दिग्गज सचिन के दिल को भी करुण के प्रदर्शन ने छू लिया है. उन्होंने कहा कि नायर का यह प्रदर्शन "असाधारण से कम नहीं" है. साथ ही, सचिन ने नायर से इस प्रदर्शन को जारी रखने की अपील की. सचिन ने करुण के लिए X पर मैसेज लिखते हुए कहा, "7 पारियों में 5 शतकों से 752 रन बनाना असाधरण से कम नहीं है. इस तरह के प्रदर्शन होते नहीं है. ऐसा प्रदर्शन प्रचंड ध्यान और कड़े परिश्रम से आता है. आप खुद को मजबूत बनाए रखें और हर अवसर को भुनाएं" वास्तव में सचिन की तारीफ किसी सिफारिश से कम नहीं है. अब देखते हैं कि प्रदर्शन और तारीफ शनिवार को कितना असर दिखाता है.
देवदत्त पडिक्कल ने दिग्गजों को पीछे छोड़ा
कर्नाटक के लेफ्टी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने लिस्ट ए क्रिकेट में दिग्गज विराट कोहली और युवा गायकवाड़ को पीछे छोड़ दिया. पडिक्कल सीजन में सबसे तूफानी प्रदर्शन करने वालों में से एक हैं. हरियाणा के खिलाफ सेमीफाइनल में देवदत्त ने 113 गेंदों पर 86 रन बनाए. इस पारी से वह विजय हजारे के इतिहास में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. और इस स्तर की क्रिकेट में दो हजार रन तक पहुंचने में उन्होंने लिस्ट ए में औसत के मामले में गायकवाड़ (58.16), माइकल बेवन (57.86), विराट कोहली (57.05) और एबीडि विलियर्स (53.47) को पीछे छोड़ दिया है. देवदत्त का औसत 82.38 का है, जो उन्हें वनडे का स्पेशलिस्ट बैटर बनाता है.