IND vs AUS: शोएब मलिक की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, इस टीम को बताया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का विजेता

Shoaib Malik Predicted the Winner of Champions Trophy 2025, शोएब मलिक ने चैंपियंस ट्रॉफी के विजेता को लेकर भविष्यावणी की है. मलिक ने उस टीम के बारे में बात की है जो भारत के खिलाफ फाइनल खेलने वाली है और जीत भी हासिल कर सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Shoaib Malik Pick the Winner of Champions Trophy 2025

Champion Trophy Final Predictions : भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में अपनी जगह बनी ली है. अब 9 मार्च को भारतीय टीम फाइनल खेलने वाली है. वहीं, फाइनल से पहले पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज शोएब मलिक (Shoaib Malik Predicted the Winner of Champions Trophy 2025) ने चैंपियंय ट्रॉफी के विजेता को लेकर भविष्यवाणी की है. मलिक ने उस टीम का नाम बताया है जो इस बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत सकती है. पाकिस्तानी दिग्गज ने चौंकाते हुए भारत का नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका को विजेता करार दिया है. 

पाकिस्तान के यू-ट्यूब चैनल tapmad  पर बात करते हुए मलिक ने कहा, "देखिए मुझे लगता है कि साउथ अफ्रीका फाइनल जीत सकती है. मैं कहूंगा कि फाइनल भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होगा. साउथ अफ्रीका फाइनल मैच जीत रही है औऱ फाइनल में भारत के खिलाफ खेलेगी. मैं साउथ अफ्रीका को न्यूजीलैंड से बेहतर टीम मान रहा हूं."

मलिक ने कहा, "टीम के पास बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं औऱ केशव महाराज के रूप में बेहतरीन स्पिनर हैं. यह टीम बैलेंस हैं. दुबई की परिस्थिति ऐसी है जो स्पिनर्स को मदद देती है. उनके पास शम्सी है.. महाराज है..इन सबके अलावा उनकी तेज गेंदबाज भी अच्छी है. दुबई में साउथ अफ्रीका अच्छा खेल खेलेगी और सेमीफाइन जीतेगी".  

Advertisement

सेमीफाइनल की बात करें तो आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टीव स्मिथ (73) और एलेक्स कैरी (61) के अर्धशतकों के दम पर 48 . 1 ओवर में 264 रन बनाये जिसके जवाब में भारत ने 11 गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया . ‘प्लेयर आफ द मैच' कोहली ने 98 गेंद में पांच चौकों की मदद से 84 रन बनाये . 

Advertisement

बल्लेबाजी की मददगार पिच पर कोहली का बल्ला खूब चला और बड़े शॉट खेलने की बजाय उन्होंने संयम से अपनी पारी को आगे बढाया. वनडे पारियों में स्पिनरों के खिलाफ पिछले कुछ अर्से में नाकाम साबित होते आये कोहली ने यहां आस्ट्रेलिया के स्पिनर एडम जम्पा को बखूबी खेला. उन्होंने अपनी पारी में शानदार पूल और ड्राइव लगाये.

Advertisement
Featured Video Of The Day
CT 2025: New Zealand से हार के बाद Wasim Akram ने लगाई South Africa के गेंदबाजों की क्लास