इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 15वां सीजन 26 मार्च से शुरू होने वाला है. पहले से मौजूद आठ टीमों के अलावा, दो नई फ्रेंचाइजी- लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) भी आईपीएल ट्रॉफी के लिए भिड़ेंगी. जहां कुछ टीमों ने अपने कोर ग्रुप के खिलाड़ियों के साथ-साथ अपने कप्तान को भी बरकरार रखा है, वहीं कुछ ने इस सीजन में नई मानसिकता के साथ जाने का फैसला किया है. 26 मार्च शनिवार से शुरू हो रहे इस सीजन के आईपीएल में तीन खिलाड़ी कप्तानी की शुरुआत कर रहे हैं.
यह पढ़ें- आईपीएल के 15वें सीजन के लिए मंच तैयार, खिलाड़ियों के पास मौका, पिच क्यूरेटरों के लिए चुनौती
1. मयंक अग्रवाल (PBKS)
मयंक अग्रवाल उन तीन खिलाड़ियों में से एक हैं जो इस सीजन में आईपीएल की कप्तानी में पदार्पण कर रहे हैं. मयंक आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स (PBKS) का नेतृत्व करेंगे, जो केएल राहुल की जगह ले रहे हैं.
2. केएल राहुल (LSG)
पिछले कुछ सीजन में पंजाब की कप्तानी करने के बाद केएल राहुल इस सीजन के आईपीएल में एक नया अध्याय शुरू करेंगे. पिछले महीने आईपीएल मेगा नीलामी से पहले, राहुल को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने अपनी टीम में शामिल किया था.
3. रोहित शर्मा (MI)
रोहित शर्मा लगातार 10वें सीजन में मुंबई इंडियंस (MI) की कप्तानी करेंगे. उन्होंने पिछले दो सीज़न में MI को पांचवां आईपीएल खिताब दिलाया, 2019 और 2020 में बैक-टू-बैक खिताब मुंबई इंडियंस ने जीते हैं.
4. रवींद्र जडेजा (CSK)
रवींद्र जडेजा इस सीजन में सीएसके का नेतृत्व कर रहे हैं. एमएस धोनी ने घोषणा की कि वह इस सीजन में नेतृत्व की भूमिका से हट रहे हैं, यह देखना दिलचस्प होगा कि नए कप्तान के आने से सीएसके इस सीजन में कैसा प्रदर्शन करेगी.
यह भी पढ़ें- TWEET करना पड़ा delete, RR की सोशल मीडिया टीम ने बनाया था संजू सैमसन का मजाक, लिया गया एक्शन