"कप्तान रोहित की यह स्टाइल...", शाहिद आफरीदी हुए भारतीय कप्तान के मुरीद

Rohit Sharma: पाकिस्तान के सभी पूर्व दिग्गजों ने रोहित की जमकर तारीफ की है. और अब आफरीदी ने भी शर्मा जी की खासियत पर रोशनी डाली है

Advertisement
Read Time: 2 mins
कराची:

Shahid Afridi hails Rohit Sharma: शनिवार को टीम इंडिया की टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) की खिताबी जीत के बाद चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के दिग्गजों की ओर से जमकर तारीफ मिल रही है. खिताबी  जीत के बाद एक सुर में शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar), वकार यूनुस (Waqar Younis), वसीम अकरम (Wasim Akram) सहित तमाम दिग्गजों ने भारत को जीत का हकदार बताते हुए टीम और खिलाड़ी विशेष की जमकर तारीफ की है. अब एक और पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी (Shahid Afridi) ने खिताबी जीत में कप्तान रोहित शर्मा का बॉडी  लैंग्वेज की जमकर तारीफ की है.  पाकिस्तान के लिए 398 एकदिनी और 99 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले अफरीदी ने कहा, ‘देखिए, एक कप्तान की भूमिका हमेशा बहुत महत्वपूर्ण होती है. कप्तान की भाव-भंगिमा टीम पर प्रभाव डालती है. कप्तान को उदाहरण स्थापित करना होता है. रोहित शर्मा को ही देख लीजिए.'

अफरीदी ने कहा कि रोहित ने अपनी आक्रामक शैली से टीम का आत्मविश्वास बढ़ाया. उन्होंने कहा, ‘अब, रोहित के खेल और उनकी खेलने की शैली को देखें. इससे निचले क्रम के बल्लेबाज भी बेखौफ होकर खेलते हैं क्योंकि उनका कप्तान आक्रामक क्रिकेट खेलना पसंद करता है. इसलिए, मैं हमेशा मानता हूं कि कप्तान की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है.'

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के ससुर अफरीदी ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को राष्ट्रीय चयन समिति को टीम का कप्तान नियुक्त करने का अधिकार देना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि पीसीबी अध्यक्ष के मन में अब क्या है. मैं यह देखने का भी इंतजार कर रहा हूं कि क्या बदलाव किए जाएंगे, लेकिन मैंने हमेशा टीम का समर्थन किया है और ऐसा करता रहूंगा.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Supreme Court On Jail | देश की जेलों के अंदर भी जातिवाद का ज़हर फैला | Khabron Ki Khabar