7 months ago

जारी टी20 विश्व कप में न्यूयार्क के नसाउ काउंटी स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में कनाडा ने आयरलैंड को 12 रन से हराकर सभी को चौंका दिया. जीत के लिए मिले 138 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड की शुरुआत खरबा रही, जब उसके कप्तान पॉल स्टिरलिंग (9)  छठे ओवर में ही आउट हो गए. और एक बार जब पहला विकेट गिरा, तो नियमित अंतराल पर विकेटों का गिरना शुरू हो गया. उसके अगले तीन बल्लेबाज लोरकन टकर (10), हैरी टेक्टर (7) और कर्टिस कैंफर (30) सस्ते में आउट हुए, तो लगने लगा था कि आज आयरलैंड का दि नहीं है. हाालंकि, निचले क्रम में डॉकरेल (30) और मार्क एडेर (34) ने एक अच्छी कोशिश की, लेकिन आयरिश टीम कोटे के 20 ओवरों में 7 विकेट पर 125 रन ही बना सकी. गॉर्डन और हेलिंगर ने दो-दो, तो सिद्दिकी और बिन जफर ने एक-एक विकेट लिया.

वहीं, पहली पाली में कनाडा ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में हो रहे आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के 13वें मुकाबले में 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए थे. कनाडा ने 53 के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद टीम ने अच्छी वापसी की. लेकिन टीम बड़े स्कोर से पीेछे रह गई. कनाडा के लिए निकोलस किर्टन ने 49 रन बनाए जबकि श्रेयस मोव्वा ने 37 रनों की पारी खेली. आयरलैंड के लिए क्रेग यंग और बैरी मैक्कार्थी ने दो-दो विकेट लिए. ( Scorecard)ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

कनाडा प्लेइंग इलेवन: आरोन जॉनसन, नवनीत धालीवाल, परगट सिंह, निकोलस किर्टन, श्रेयस मोव्वा (विकेटकीपर), दिलप्रीत बाजवा, साद बिन जफर (कप्तान), डिलन हेइलिगर, कलीम सना, जुनैद सिद्दीकी, जेरेमी गॉर्डन
आयरलैंड प्लेइंग इलेवन: एंड्रयू बालबर्नी, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, जोशुआ लिटिल, क्रेग यंग

T20 World Cup 2024 LIVE Updates: CAN vs IRE LIVE Score Straight From Nassau County International Cricket Stadium, New York

Jun 07, 2024 23:56 (IST)

CAN vs IRE, T20 World Cup 2024: कनाडा जीता, आयरलैंड हारा

 कनाडा ने आयरलैंड को 12 रन से दी मात

Jun 07, 2024 22:51 (IST)

Canada vs Ireland Live cricket score: आयरलैंड को छठा झटका

12.3: डिलैनी आउट ! हेलिंगर की गेंद पर कट लगाने की कोशिश में विकेट के पीछे लपके गए...सिर्फ 3 ही रन बना सके

Jun 07, 2024 22:46 (IST)

Canada vs Ireland LIVE: क्या कैच लपका है !

10.5: कर्टिस कैंपर सिर्प 4 रन बनाकर लौट गए. और क्या कैच लपका है आयरलैंड के कप्तान एरॉन जॉनसन ने. यह कैच ऑफ द टूर्नामेंटों की होड़ में जरूर रहेगा. कैंपर ने  पुल किया, लेकिन गेंद बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर फाइनल लेग की ओर गई. और जॉनसन ने अपनी बाईं तरफ दौड़कर बेहतरीन कैच लिया.

Jun 07, 2024 22:27 (IST)

Canada vs Ireland: तीसरा विकेट गिरा

7.4: साद बिन जफर ने टेक्टर को बोल्ड कर दिया..गेंद पड़ने के बाद थोड़ा बाहर निकली. टप्पा पड़ने के बाद तेज भी गई..और लेफ्ट-आर्म स्पिनर को विकेट दिला गई. टेक्टर बोल्ड हो गए..बनाए सिर्फ 7 रन

Jun 07, 2024 22:20 (IST)

Canada vs Ireland: आयरलैंड का दूसरा विकेट गिरा

6.2: बैलबिर्नी के रूप में आयरलैंड को ूदूसरा झटका लगा है. जुनैद सिद्दिकी ने अपनी ही गेंद पर लपक लिया...17 रन बनाए 19 गेंदों पर

Jun 07, 2024 21:53 (IST)

CAN vs IRE Live:

आयरलैंड ने शुरू किया लक्ष्य का पीछा

Advertisement
Jun 07, 2024 21:46 (IST)

CAN vs IRE Live:

कनाडा की पारी समाप्त हुई...कनाडा ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए...शुरुआती चार विकेट जल्दी गंवा देने के बाद कनाडा की अच्छी वापसी है...आयरलैंड को अपनी पहली जीत के लिए 138 रन बनाने होंगे...आयरलैंड के लिए यह मुश्किल नहीं होगा...कनाडा के लिए श्रेयस मोव्वा ने 36 गेंदों में 37 रन बनाए...

20.0 ओवर: कनाडा 137/7

Jun 07, 2024 21:44 (IST)

T20 World Cup 2024 Live:

लगातार दो गेंदों में दो विकेट आए हैं...आयरलैंड की अच्छी वापसी हुई...कनाडा बड़े शॉट खेलने में सफल नहीं हुई है...बैरी मैक्कार्थी  ने एक ओवर में निकोलस किर्टन और डिलन हेइलिगर को पवेलियन की राह दिखाकर आयरलैंड की अच्छी वापसी करवाई है...निकोलस किर्टन अर्द्धशतक के चूक गए और उन्होंने 35 गेंदों में तीन चौके और दो छक्कों के दम पर 49 रनों की पारी खेली...आखिरी 6 गेंदें बची हैं..
19.0 ओवर:  कनाडा 128/6 Shreyas Movva 29(31)

Advertisement
Jun 07, 2024 21:39 (IST)

CAN vs IRE T20 live:

यह बड़ा ओवर रहा...इस ओवर में दो छक्के और एक चौका आया...कनाडा ने 100 का स्कोर पार किया...कनाडा क्या 150 का स्कोर पार कर पाएगी? निकोलस किर्टन और श्रेयस मोव्वा के बीच अर्द्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है...निकोलस किर्टन अपने अर्द्धशतक से 11 रन दूर हैं...इस साझेदारी ने कनाडा को मोमेंटम दिया है...जिसकी उन्हें जरुरत थी...
16.0 ओवर:  कनाडा 110/4 Nicholas Kirton 39(26) Shreyas Movva 22(24)

Jun 07, 2024 21:37 (IST)

CAN vs IRE Live:

बीते चार ओवरों के बाद बाउंड्री आई है...इस ओवर में श्रेयस मोव्वा के बल्ले से दो चौके आए हैं...इन दोनों बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत मिल चुकी है...क्या यह बड़ी पारियों में बदलेगी...कनाडा 100 के स्कोर के करीब पहुंच रही है...शुरुआती चार विकेट गंवाने के बाद टीम की अच्छी वापसी...
13.0 ओवर: कनाडा 84/4 Shreyas Movva 17(18) Nicholas Kirton 16(14)

Advertisement
Jun 07, 2024 20:57 (IST)

CAN vs IRE T20 live:

पहले 10 ओवरों का खेल पूरा हुआ...कनाडा ने 4 विकेट के नुकसान पर 63 रन बनाए हैं...अगर कनाडा आज बड़ा स्कोर करती है तो वह अपनी स्थिति मजबूत कर सकती है...कनाडा की नजरें 160 के आस-पास के स्कोर पर होगी...आयरलैंड की कोशिश कनाडा को कम से कम स्कोर पर रोकने की होगी...निकोलस किर्टन और श्रेयस मोव्वा की जोड़ी क्रीज पर है और टीम कितना स्कोर करेगी, यह इस पर निर्भर करेगा कि यह जोड़ी कितने देर क्रीज पर समय बिताती है...
10.0 ओवर: कनाडा 63/4

Jun 07, 2024 20:53 (IST)

CAN vs IRE Live:

कनाडा और आरलैंड के बीच हो रहे मुकाबले की पिच इतनी खराब नहीं है जितनी यह पहले दो मैचों में थी...आज बीते दो मैचों की तुलना में बेहतर पिच थी...हालांकि, बल्लेबाजी इतनी भी आसान नहीं है और कनाडा के बल्लेबाजों द्वारा खराब शॉट ने टीम को मुश्किल स्थिति में ला दिया है...

Advertisement
Jun 07, 2024 20:52 (IST)

CAN vs IRE T20 live:

कनाडा को एक और झटका...दिलप्रीत बाजवा, कॉट एंड बोल्ड हुए...डेलानी का शानदार रिटर्न कैच...बाजवा इस शॉट से निराश होंगे...बाजवा ने अपना विकेट फेंक दिया...मिडल पर बैक ऑफ लेंथ गेंद थी...उनके पास काफी समय था...वह बैकफुट पर जाकर इसे सीधे गेंदबाज के ऊपर से खेल सकते थे...लेकिन उन्होंने इसे हलका शॉट खेलकर इसे गेंदबाज के पक्ष में दे दिया...दिलप्रीत बाजवा 9 गेंदों में सात रन बनाकर आउट हुए...
8.1 ओवर: कनाडा 53/4

Jun 07, 2024 20:41 (IST)

CAN vs IRE T20 live:

कनाडा को तीसरा झटका...परगट सिंह कैच आउट हुए...परगट सिंह अच्छी शुरुआत के बाद पवेलियन वापस लौटे हैं...फुल डिलीवरी थी ऑफ के ठीक बाहर... परगट ने इसे कवर के ऊपर से उछालना चाहा, लेकिन गेंद ज्यादा दूर नहीं गई और डीप थर्ड पर अपने दाहिनी ओर दौड़ते हुए जोशुआ लिटिल ने एक अच्छा कैच पकड़ा...परगट सिंह ने 14 गेंदों में दो चौकों की मदद से 18 रन बनाए...
6.5 ओवर:कनाडा 42/3

Jun 07, 2024 20:38 (IST)

CAN vs IRE live Score:

पहला पावरप्ले पूरा हुआ...एक बार फिर नसाउ की पिच गेंदबाजों के लिए मुफीद नजर आ रही हैं...पिच में अभी भी असमान उछाल है और कनाडा के बल्लेबाज संघर्ष कर रहे हैं...कनाडा ने पहले पावरप्ले में 2 विकेट खोकर 37 रन जोड़े हैं...
कनाडा 37/2. Dilpreet Bajwa 0(3) Pargat Singh 15(10)

Jun 07, 2024 20:36 (IST)

CAN vs IRE T20 live:

कनाडा को लगा दूसरा झटका...लगातार चार डॉट गेंद खेलने के बाद एरोन जॉनसन ने हताशा में बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया...लेकिन गेंद और बल्ले का सही कनेक्शन नहीं हुआ...शॉट ऑफ लेंथ गेंद थी...कमर की ऊचांई पर...उन्होंने पुल शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन फील्डिर को पार नहीं कर पाए...एरोन जॉनसन 13 गेंदों में तीन चौके लगाने के बाद 14 रन बनाकर आउट हुए...

4.6 ओवर: आयरलैंड 28/2

Jun 07, 2024 20:25 (IST)

T20 World Cup 2024 Live:

कनाडा को लगा पहला झटका... मार्क अडायर ने नवनीत धालीवाल को पवेलियन की राह दिखाई है...छोटी लेंथ गेंद थी...ऑफ की ओर एंगल बनाकर बाहर निकली...धालीवाल ने रूम बनाकर कट खेलने का प्रयास किया...लेकिन बल्ले और गेंद का सही कनेक्शन नहीं हुआ और गेंद सीधे बैकवर्ड पॉइंट पर गई...नवनीत धालीवाल ने 10 गेंदों में 6 रन बनाए...अपनी पारी के दौरान उन्होंने एक चौका लगाया...
2.2 ओवर: कनाडा 12/1

Jun 07, 2024 19:42 (IST)

CAN vs IRE Live:

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:


कनाडा प्लेइंग इलेवन: आरोन जॉनसन, नवनीत धालीवाल, परगट सिंह, निकोलस किर्टन, श्रेयस मोव्वा (विकेटकीपर), दिलप्रीत बाजवा, साद बिन जफर (कप्तान), डिलन हेइलिगर, कलीम सना, जुनैद सिद्दीकी, जेरेमी गॉर्डन


आयरलैंड प्लेइंग इलेवन: एंड्रयू बालबर्नी, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, जोशुआ लिटिल, क्रेग यंग

Jun 07, 2024 19:41 (IST)

CAN vs IRE live Score:

आयरलैंड ने कनाडा के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है...दोनों ही टीमें इस मुकाबले में एक-एक बदलाव के साथ उतरी हैं...

Jun 07, 2024 19:36 (IST)

CAN vs IRE T20 live:

दोनों टीमें न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में एक दूसरे के आमने-सामने हैं...इस स्टेडियम में अब तक दो मैच हुए हैं और दोनों ही लो स्कोरिंग मैच रहे हैं...यहां पिच पर असमान उछाल है और इसने बल्लेबाजी को मुश्किल बना दिया है...ऐसे में आज कुछ अलग देखने को मिलेगा, इसकी उम्मीद काफी कम है...इस पिच पर हुए दो मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम क्रमश: 77 और 96 रनों पर ऑल-आउट हुई है...

Jun 07, 2024 19:34 (IST)

CAN vs IRE live Score:

अमेरिका ने गुरुवार को पाकिस्तान को हराकर ना सिर्फ इतिहास रचा बल्कि ग्रुप ए से सुपर-8 के समीकरण को भी दिलचस्प बना दिया है...पाकिस्तान की हार के बाद कनाडा और आयरलैंड के सुपर-8 में पहुंचने की संभावनाएं बढ़ गई हैं...

Jun 07, 2024 19:33 (IST)

T20 World Cup 2024 Live:

नमस्कार स्वागत है आपका एनडीटीवी स्पोर्ट्स पर....आज ग्रुप ए के मुकाबले में कनाडा के सामने आयरलैंड है....कनाडा को ग्रुप स्टेज के अपने पहले मैच में अमेरिका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, दूसरी तरफ आयरलैंड ने भारत के खिलाफ मुकाबला गंवाया था...ऐसे में दोनों टीमों को अपनी पहली जीत का इंतजार है...

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास
Topics mentioned in this article