क्या भारत के खिलाफ इंग्लैंड की 'बैजबॉल' रणनीति कारगर साबित होगी ? बेन स्टोक्स ने दिया जवाब

England Team Bazball Strategy: स्टोक्स ने पूछा गया कि, "क्या भारत के खिलाफ भी 'बैजबॉल' रणनीति कारगर होगी", इसपर इंग्लैंड कप्तान ने रिएक्ट किया और कहा कि जो भी होगा वह समय ही बताएगा.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
भारत के खिलाफ क्या बैजबॉल की रणनीति काम कर पाएगी, बेन स्टोक्स ने दिया जवाब

England Team Bazball Strategy: एशेज सीरीज (The Ashes, 2023)   के पांचवें टेस्ट मैच को जीतकर इंग्लैंड (England) ने सीरीज बराबर कर ली. एशेज सीरीज में 2-0 से पिछड़ने के बाद इंग्लिश टीम ने शानदार परफॉर्मेंस किया और सीरीज में शानदार वापसी की. जब से इंग्लैंड के कोच मैक्कुलम बने हैं तब से इंग्लैंड टीम 'बैजबॉल' रणनीति  अपना कर विरोधी टीम पर दबाव बनाने का काम कर रही है. एशेज सीरीज के पांचवें टेस्ट मैच में भी ऐसा देखने को मिला था. जब आखिरी दिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने आक्रमकता दिखाकर ऑस्ट्रेलियाई (Australia) बल्लेबाजों पर दबाव बना दिया. पांचवें टेस्ट मैच के जीतने के बाद जब बेन स्टोक्स से  'बैजबॉल' रणनीति के बारे में पूछा गया तो उन्होंने खुलकर अपनी राय दी. 

स्टोक्स ने पूछा गया कि, "क्या भारत के खिलाफ भी 'बैजबॉल' रणनीति कारगर होगी", इसपर इंग्लैंड कप्तान ने रिएक्ट किया और कहा, "मुझे याद है जब हमने न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया तो उससे पहले कहा गया था कि हम 'बैजबॉल' रणनीति नहीं अपना पाएंगे. फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी ऐसी बातें की गई थी. यहां तक कि पाकिस्तान के खिलाफ बैजबॉल' की रणनीति काम नहीं आएगी, ऐसा कहा गया था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हम बैजबॉल नहीं खेल पाएंगे, ऐसा भी कहा गया था. तो हम भारत के खिलाफ भी कर पाएंगे या नहीं..ये तो समय ही बताएगा.."

बता  दें कि इंग्लैंड की टीम अगले साल जनवरी में भारत के दौरे पर आने वाली है. भारत के खिलाफ इंग्लैंड 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. इंग्लैंड ने भारत को आखिरी बार बारत में साल 2012 में हराया था.  पिछली दो टेस्ट सीरीज में भारत में इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बार जब इंग्लैंड टीम बेन स्टोक्स की कप्तानी में भारत आएगी तो क्या 'बैजबॉल' रणनीति के तहत टीम इंडिया को हरा पाएंगे. यह तो समय के गर्त में ही छिपा है. 

Advertisement

इंग्लैंड का भारत दौरा, टेस्ट सीरीज शेड्यूल -2024
पहला टेस्ट , हैदराबाद: गुरुवार, 25 जनवरी से
दूसरा टेस्ट , विजाग: शुक्रवार, 2 फरवरी से 
तीसरा टेस्ट , राजकोट: गुरुवार, 15 फरवरी से
चौथा टेस्ट , रांची: शुक्रवार, 23 फरवरी से
5वां टेस्ट , धर्मशाला: गुरुवार, 7 मार्च से 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* "OUT या NOT OUT.." बेन स्टोक्स ने लिया स्टीव स्मिथ का कैच, अंपायर ने नहीं दिया आउट, खिलाड़ियों को लगा सदमा, Video
* IND vs WI 3rd ODI: रोहित-विराट की वापसी से बदलेगा भारतीय XI का समीकरण, सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन को लेकर खड़ा हुआ कंफ्यूजन

Featured Video Of The Day
India Pakistan Attack Video: रात के अंधेरे में पाकिस्तान के नापाक हमले का LIVE VIDEO, भारत का पलटवार