IND vs AUS:  'नंबर 10 जैसे खेल रहा...', बुमराह ने कोहली के साथ मिलकर कोंस्टस को ऐसे सिखाया सबक, देखता रह गया बल्लेबाज, Video

Bumrah vs Konstas: सिडनी टेस्ट मैच के दूसरे दिन 19 साल का बल्लेबाज शांत नजर आया लेकिन भारतीय खिलाड़ी इस बल्लेबाज को सबक सिखाने के इरादे के साथ मैदान पर उतरे थे .

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
IND vs AUS, Bumrah vs Konstas:

Bumrah vs Konstas: सिडनी टेस्ट मैच के (IND vs AUS, 5th Test) पहले दिन के आखिरी ओवर के दौरान सैम कोंस्टस ने जसप्रीत बुमराह ने पंगा लिया था, जिसका खामियाजा उस्मान ख्वाजा को भुगतना पड़ा था. वहीं, दूसरे दिन भी बुमराह और सैम कोंस्टस  के बीच जंग देखने को मिली. दूसरे दिन 19 साल का बल्लेबाज शांत नजर आया लेकिन भारतीय खिलाड़ी इस बल्लेबाज को सबक सिखाने के इरादे के साथ मैदान पर उतरे थे . दरअसल, दिन की शुरुआत में जब बुमराह और  कोंस्टस का सामना हुआ तो भारतीय फैन्स और खिलाड़ियों को जोश सातवें आसमान पर था. भारत के पूर्व कप्तान बुमराह को यह कहते दिखे कि बुमराह, "तुम्हारा शिकार आ गया है इसे आउट कर दो". जिसके बाद बुमराह ने सैम कोंस्टस  को खिलाफ आक्रमक गेंदबाजी की.

बुमराह की गेंदों को सैम कोंस्टस (sam konstas vs jasprit bumrah) अच्छी तरह से नहीं खेल पा रहे थे जिसके बाद बुमराह ने उनका मजाक उड़ाया और यह कहते स्टंप माइक में पकड़े गए कि ' इस तरह से खेल रहा है जैसे यह नंबर 10 और 11 का बल्लेबाज हो." सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. 

हालांकि सैम कोंस्टस  का विकेट बुमराह को तो नहीं मिला लेकिन मियां सिराज ने इस 19 साल के बड़बोले  बैटर को स्लिप में यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच कराकर पवेलियन जरूर भेजा. बड़बोले  कोंस्टस केवल 23 रन ही बना सके. कोंस्टस, जब आउट हुए तो सिराज ने जोशिले अंदाज में जश्न मनाकर कोंस्टस को चिढ़ाने की कोशिश की. .लेकिन इस बार कोंस्टस शांत मन से सीधे पेविलनय लौटे. ऐसा लगा कि बुमराह से उलझने का सबक उनको मिल चुका है. 

Advertisement
Advertisement

बता दें कि बुमराह अब विदेशी धरती पर खेले गए एक सीरीज में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. बुमराह ने अबतक ये खबर लिखे जाने तक बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में कुल 32 विकेट चटका चुके हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kaushambi News: जिस नेत्रहीन बुजुर्ग को कंबल देने से किया इंकार, अब उसके द्वार पर पहुंचे तहसीलदार!