इंग्लैंड को लगा 440 बोल्ट का तगड़ा झटका, बल्ले और गेंद से कहर बरपाने वाला दिग्गज Champions Trophy से हुआ बाहर

Brydon Carse Ruled Out Of ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॅाफी 2025 के बीच सीजन में इंग्लैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है. बॉलिंग ऑलराउंडर ब्रायडन कार्स शेष बचे मुकाबलों से बहर हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ब्रायडन कार्स चैंपियंस ट्रॅाफी 2025 से हुए बाहर

Brydon Carse Ruled Out Of ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॅाफी 2025 का रोमांच क्रिकेट प्रेमियों के सिर चढ़कर बोल रहा है. जारी रोमांच के बीच इंग्लैंड क्रिकेट टीम से एक बुरी खबर निकलकर सामने आ रही है. बॉलिंग ऑलराउंडर ब्रायडन कार्स शेष बचे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. बताया जा रहा है कि उनके पैर की अंगुली में चोट आई है. अब जब ब्रायडन कार्स का चैंपियंस ट्रॅाफी 2025 से बोरिया बिस्तर बंध चुका है. ऐसे में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने उनकी जगह पर टीम में लेग स्पिनर रेहान अहमद को शामिल किया है. रेहान ने इंग्लिश टीम के लिए खबर लिखे जाने तक कुल छह वनडे मुकाबलों में हिस्सा लिया है. इस बीच उनको पांच पारियों में 23.30 की औसत से 10 सफलता हासिल हुई है.

चैंपियंस ट्रॅाफी में कुछ खास जलवा दिखाने में नाकामयाब रहे कार्स

आईसीसी चैंपियंस ट्रॅाफी 2025 का तीसरा मुकाबला 22 फरवरी को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया था. जहां कार्स इंग्लिश टीम का हिस्सा थे. मगर यहां वह कुछ खास जलवा दिखाने में नाकामयाब रहे. पहले आठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए वह सात गेंद में महज आठ रन बनाकर हुए. वहीं जब गेंदबाजी की बारी आई तो सात ओवरों में 9.86 की इकोनॉमी से 69 रन खर्च कर डाले. इस बीच उन्हें केवल एक सफलता हासिल हुई.

कार्स का वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट करियर 

बात करें कार्स के वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने इंग्लैंड के लिए खबर लिखे जाने तक 21 मैच खेले हैं. इस बीच उनको 20 पारियों में 39.46 की औसत से 24 सफलता हासिल हुई है. वहीं बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने इतने ही मुकाबलों की 14 पारियों में 21 की औसत से 210 रन बनाए हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- BAN v NZ: न्यूजीलैंड की जीत से पाकिस्तान का चैंपियंस ट्रॉफी से बंधा बोरिया बिस्तर, ग्रुप 'ए' से इन दो टीमों ने सेमीफाइनल में ली एंट्री

Advertisement
Featured Video Of The Day
Chhatrapati Sambhaji Maharaj को दर्दनाक मौत देने वाले क्रूर Mughal Aurangzeb की Death कैसे हुई थी?
Topics mentioned in this article