IML T20: पवन नेगी ने लपका ब्रायन लारा का दमदार कैच, विनय कुमार की गेंद पर ऐसे खा गए चकमा

Brian Lara Wicket Caught Out in IND-M vs WI-M 2025 Final: वेस्टइंडीज के लिए फाइनल में ब्रायन लारा का नहीं चला बल्ला

विज्ञापन
Read Time: 1 min
Brian Lara Wicket IML T20 IND vs WI Final

Brian Lara Wicket Caught Out in IND-M vs WI-M 2025 Final: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML T20) के पहले सीजन के फाइनल में क्रिकेट के दो दिग्गजों के बीच मुकाबला हुआ. वेस्टइंडीज के लिए फाइनल मुकाबले में कप्तान ब्रायन लारा ओपनिंग करने के लिए आए और उनके साथ स्मिथ जोड़ीदार के रूप में साथ आए. शुरुआत में दोनों आक्रामक अंदाज में नजर आए मगर लारा अपनी पारी के दौरान एक चौके की मदद से मात्र 6 रन के निजी स्कोर पर विनय कुमार का शिकार बने और उनका कैच पॉइंट की दिशा में खड़े पवन नेगी ने जबरदस्त अंदाज में लपका.

वेस्टइंडीज को 100 रन के भीतर ही विलियम पर्किन्स, ब्रायन लारा, रवि रामपॉल, चैडविक वाल्टन और स्मिथ के रूप में पांच झटके लग चुके थे. इससे पहले  वेस्टइंडीज मास्टर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया है. सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा रायपुर के एसवीएनएस इंटरनेशनल स्टेडियम में हो रहे टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स की अगुआई की.

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP Board Result 2025: जारी हुआ UP बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट | Toppers | Hindi News | Latest Updates
Topics mentioned in this article