IPL 2024 Playoff: RCB और CSK में से कौन सी टीम पहुंचेंगी प्लेऑफ में, ब्रायन लारा ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

Brain Lara on RCB vs CSK IPL 2024: आखिरी प्लेऑफ स्पॉट के लिए 18 मई को चेन्नई सुपर किंग्स बनाम आरसीबी (CSK vs RCB) के बीच मुकाबले होगा, इसमें जो टीम मुकाबला जीतेगी वो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Brian Lara Prediction on RCB vs CSK Playoff Chances

Brain Lara Prediction on RCB vs CSK Playoff Entry: सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. मैच में टॉस भी नहीं हो पाया और सनराइजर्स ने प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई किया. आईपीएल 2024 की बात करें तो अब मौजूदा पॉइंट्स टेबल (IPL 2024 Points Table में पहले पायदान पर कोलकाता है जो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है, दूसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स है उसने भी प्लेऑफ में क्वालीफाई कर लिया है. तीसरे नंबर पर हैदराबाद है जो गुजरात के खिलाफ बारिश की वजह से मुकाबला न खेले जाने के बाद प्लेऑफ में क्वालीफाई कर गई, लेकिन अब मुकाबला चौथे और आखिरी प्लेऑफ टीम के लिए है जिसका निर्णय 18 मई को चेन्नई सुपर किंग्स बनाम आरसीबी (CSK vs RCB) के बीच मुकाबले से होगा, इसमें जो टीम मुकाबला जीतेगी वो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी.

इस बीच आखिरी प्लेऑफ टीम के तौर पर कौन सी टीम मारेगी बाज़ी इसे लेकर वेस्टइंडीज दिग्गज ब्रायन लारा ने अपनी पसंद बता दी है की आखिर वो आरसीबी और चेन्नई सुपर किंग्स में से किस टीम को प्लेऑफ में देखना चाहते हैं. अंतिम उपलब्ध स्थान पर मौका पाने के लिए आरसीबी को मैच जीतना होगा. सीएसके के लिए, वे हारने पर भी क्वालीफाई कर सकते हैं. एकमात्र शर्त यह है कि उनका नेट रन-रेट आरसीबी से नीचे नहीं होना चाहिए. मैच से पहले वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा (Brian Lara Prediction on RCB vs CSK) ने आरसीबी की जीत की भविष्यवाणी की है.

"ठीक है, यह सिर्फ फॉर्म की बात नहीं है. मेरा मतलब है कि (Brian Lara Predict RCB win vs CSK) आरसीबी के पास अभी पांच मैचों में जीत का सिलसिला है और इस साल किसी अन्य टीम ने ऐसा नहीं किया है. उनके पास विराट कोहली हैं, जो जबरदस्त फॉर्म में हैं. लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अन्य खिलाड़ी भी अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभा रहे हैं जो टीम की सफलता के लिए महत्वपूर्ण है, इसलिए मुझे लगता है कि फॉर्म एक चीज है."

"आरसीबी ने कभी भी आईपीएल नहीं जीता है और वे इसे जीतने के लिए भूखे दिखते हैं. यह मैच उन्हें प्लेऑफ़ में पहुंचने में मदद करेगा. यह एक शानदार मौका है, टीम का फॉर्म अच्छा है, जीतने की भूख है और डु प्लेसिस जैसे वरिष्ठ खिलाड़ी हैं." सिराज और विराट भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, फिर युवा खिलाड़ी आ रहे हैं, उन्हें एक या दो की कमी खलेगी, जो चले गए हैं, लेकिन मेरा मानना है कि आरसीबी की गति जैसा कि हमने अब तक देखी है, वह उन्हें इस टूर्नामेंट में आगे ले जाएगी मैंने उन्हें सीएसके के खिलाफ लाइव खेलते हुए देखा है, वे निश्चित रूप से जीतेंगे."

पिछले कुछ मैचों में आरसीबी का प्रदर्शन अच्छा रहा है. अपने पहले सात मैचों में से सिर्फ एक जीतने के बाद, आरसीबी पांच मैचों की जीत की लय में है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
BIG BREAKING: संभल की जामा मस्जिद का सर्वे आज फिर होगा | Sambhal Masjid Survey