Brett Lee on Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee on Champions Trophy 2025) ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के परफॉर्मेंस को लेकर बात की है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर भारत की जीत और रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है. दरअसल, फैन के सवाल का जवाब देते हुए ब्रेट ली ने रोहित शर्मा पर बयान दिया है, हिट मैन ने रोहित की पारी को चैंपियंस ट्रॉफी की बेस्ट पारी करार दिया और साथ ही कहा है कि "बुमराह ने होने के बाद भी जिस तरह से रोहित ने कप्तानी की, उसे उन्हें भारत की खिताबी जीत का असली हीरो बनाता है.'
ब्रेट ने चैंपियंस ट्रॉफी की बेस्ट पारी को लेकर पूछे गए सवाल पर जवाब देते हुए कहा, "मैं रोहित शर्मा का नाम लूंगा, फाइनल में खेली गई उनकी पारी यादगार थी. बिना बुमराह के टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में खेली थी और खिताब जीतने में सफल रही थी. रोहित ने भारत को चैंपियन बनाने की जिम्मेदारी ली थी. रोहित ने फाइनल में कप्तानी पारी खेली और जो भी जो भी दबाव था उसे दूसरे खिलाड़ियों पर से हटा दिया. रोहित की पारी ने भारत को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई. फाइनल में रोहित का धमाकेदार और कमाल का परफॉर्मेंस रहा."
इसके अलावा ब्रेट ली ने रोहित शर्मा को चैंपियंस ट्रॉफी का बेस्ट कप्तान करार दिया है. ब्रेट ली ने कहा, "यकीनन रोहित शर्मा, उनकी कप्तानी में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता, फाइनल में रोहित ने मैच जीताऊ पारी खेली. यकीनन मेरे लिए रोहित शर्मा बेस्ट कप्तान हैं चैंपियंस ट्रॉफी के."
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया. मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी की थी और 7 विकेट पर 251 रन बनाए थे जिसके बाद भारत ने 6 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. रोहित शर्मा ने मैच में 83 गेंद पर 76 रन की पारी खेली थी और प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे गए थे.