IND vs AUS: तेंदुलकर नहीं बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी के सामने गेंदबाजी करना पसंद नहीं था, ब्रेट ली ने बताया

Brett Lee reaction viral: पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने उस भारतीय खिलाड़ी के बारे में बात की है जिनके सामने उन्हें गेंदबाजी करना पसंद नहीं था. वह सचिन तेंदुलकर नहीं बल्कि...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Brett Lee Big Statement on Indian Player He Hated Most

Brett Lee react on Indian Player he Hated Most: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Leeने उस भारतीय खिलाड़ी का नाम बताया है जिनके सामने गेंदबाजी करना उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं था. ब्रेट ली ने सचिन तेंदुलकर नहीं बल्कि हरभजन सिंह (Brett Lee on Harbhajan Singh)  का नाम बताया है.  ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, "मैदान के बाहर हरभजन सिंह के साथ मेरे रिश्ते काफी अच्छे रहे हैं लेकिन मैदान के अंदर उनके सामने मुझे गेंदबाजी करना पसंद नहीं थी. मैदान पर, भारतीय स्पिनर उन्हें परेशान करने में माहिर थे. हरभजन अपनी आक्रामक स्लेजिंग और अडिग रुख के साथ अक्सर मेरे खिलाफ खेला करते थे."

ली ने भज्जी को लेकर कहा, "वह स्लेजिंग करते थे और फिर मेरे पीछे पड़ जाते थे और कहते थे 'तुम बहुत तेज हो'..मैं उन्हें कभी नहीं रोक पाता था. मैं हमेशा थका हुआ रहता था. मुझे उसका मेरे खिलाफ बल्लेबाजी करना पसंद नहीं था."

मैदान पर राइवलरी के बावजूद, ली,  हरभजन को सम्मान करते थे.  उन्होंने एक बातचीत का वर्णन किया जिसमें उन्होंने हरभजन के आक्रामक व्यक्तित्व पर सवाल उठाया, जिस पर हरभजन ने जवाब दिया, "क्योंकि मुझे वह तेजी पसंद थी. ली मुझे बतौर गेंदबाज अच्छे लगते थे.

Advertisement

बता दें कि इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज खेला जा रहा है. एडिलेड टेस्ट मैच के दौरान सिराज और ट्रेविस हेड के बीच बवाल मचा था. दोनों के बीच बीच मैदान पर काफी कहासुनी हुई थी. हालांकि बाद में दोनों के बीच सुलह हो गई लेकिन टेस्ट सीरीज का जो माहौल है वह गरमा गया है.

Advertisement

बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज 2024-25 इस समय बराबरी पर है. भारत ने पहला टेस्ट मैच जीता था तो वहीं दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत मिली थी. सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 14 दिसंबर से ब्रिसबेन, गाबा में खेला जाएगा. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Food Supplements: Athletes क्यों नहीं लेते Protein Powder? खिलाड़ियों से लीजिए टिप्स