IND vs AUS: ब्रेट ली हुए हैरान, माइकल वॉन, ब्रैड हैडिन से लेकर पैट कमिंस ने अश्विन के रिटायरमेंट पर दे दिया बड़ा बयान

Brett Lee on Ravichandran Ashwin Retirement: अश्विन ने भारत के लिए 116 वनडे मैच भी खेले, जिसमें उन्होंने 156 विकेट लिए और 2011 वनडे विश्व कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीमों के सदस्य रहे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Brett Lee on Ravichandran Ashwin Retirement

Brett Lee on Ravichandran Ashwin Retirement: बुधवार को ब्रिस्बेन में तीसरे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट के ड्रॉ होने के तुरंत बाद, अश्विन ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से तत्काल प्रभाव से संन्यास लेने के अपने फैसले की घोषणा की. ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने कहा कि ब्रिस्बेन में ड्रॉ हुए टेस्ट के बाद भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा से वे हैरान हैं. उन्होंने कहा कि अश्विन खेल के महान खिलाड़ियों में से एक के रूप में जाने जाएंगे. उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट था, जहां उन्होंने 18 ओवर में 53 रन देकर 1 विकेट लिया था. "यह खिलाड़ी खेल के महान खिलाड़ियों में से एक है. मुझे लगता है कि आखिरी बार किसी स्पिनर ने सीरीज के बीच में संन्यास लिया था, वह ग्रीम स्वान थे."

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कीपर ब्रैड हैडिन (Brad Haddin on Ravichandran Ashwin Retirement) ने कहा कि अश्विन ने भारत के लिए अपने 14 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर को खत्म करने का अधिकार अर्जित किया है. “जब अश्विन को बोलने का मौका मिलेगा, तब और बातें सामने आएंगी; पंक्तियों के बीच में पढ़ने से ऐसा लग रहा था कि वे पहले तीन टेस्ट मैचों में स्पिनिंग विकल्पों में किए गए बदलावों से थोड़े निराश हो सकते हैं. मेरे लिए, वे खेल के छात्र थे (और) हमेशा बेहतर होने के तरीकों की तलाश में रहते थे. उन्होंने यह अधिकार अर्जित किया है.”

चेन्नई से आने वाले अश्विन ने 106 टेस्ट मैचों में 24 की औसत से 537 विकेट लेकर अपने करियर का अंत किया और दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले के बाद भारत के दूसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. उन्होंने बल्ले से छह टेस्ट शतक और 14 अर्द्धशतक भी लगाए. उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट था, जिसमें उन्होंने 1-53 विकेट लिए.

Advertisement

अश्विन ने भारत के लिए 116 वनडे मैच भी खेले, जिसमें उन्होंने 156 विकेट लिए और 2011 वनडे विश्व कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीमों के सदस्य रहे. अश्विन ने 65 टी20 मैच भी खेले और 72 विकेट लिए.

Advertisement

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan on Ravichandran Ashwin Retirement) ने कहा कि उन्हें अश्विन को गेंदबाजी करते हुए देखना याद आएगा. "उसे शायद बताया गया होगा कि वह इस सीरीज़ में आगे नहीं खेलेगा, और सही भी है, उन्होनें बस अपनी शर्तों पर खेलने का फैसला किया. मुझे उनकी गेंदबाजी, उनकी फ्लाइट, कैरम बॉल, हर परिस्थिति में गेंदबाजी करने की उनकी क्षमता की कमी खलेगी. भारत में जब आप उस गुणवत्ता वाले खिलाड़ी का सामना कर रहे हों तो बल्लेबाज के पास कोई मौका नहीं होता."

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins on Ravichandran Ashwin Retirement) ने भी मैच खत्म होने के बाद अश्विन की तारीफ की. "यह थोड़ा आश्चर्यजनक है, वह उनके लिए चैंपियन खिलाड़ी रहे हैं. पिछले 10 से ज़्यादा सालों में बहुत ज़्यादा खेलने वाले महान खिलाड़ियों में से एक हैं. उनका करियर शानदार रहा है और हमारे चेंज रूम में उसके करियर के लिए बहुत सम्मान है."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Play School के Washroom में मिला SPY Camera, सामने आई Director की घिनौनी करतूत