केकेआर का साथ छोड़ इंग्लैंड में इस टीम के कोच बने ब्रेंडन मैकुलम, हुआ आधिकारिक ऐलान

महान विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम ने इंग्लैंड की पुरुष टेस्ट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किए जाने पर खुशी जताई. न्यूजीलैंड के मैकुलम फिलहाल आईपीएल टीम केकेआर के मुख्य कोच हैं. इससे पहले उनकी अगुवाई में त्रिनिदाद नाइट राइडर्स साल 2020 में कैरेबियन प्रीमियर लीग की चैंपियन बनी थी.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
इंग्लैंड टेस्ट टीम के कोच बने ब्रेंडन मैकुलम
नई दिल्ली:

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने गुरुवार को न्यूजीलैंड के महान विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum) को इंग्लैंड की पुरुष टेस्ट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है. ईसीबी के सिलेक्शन पैनल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) टॉम हैरिसन, इंग्लैंड मेन्स क्रिकेट के प्रबंध निदेशक रॉब की और सभी मुख्य अधिकारियों ने सर्वसम्मति से मैकुलम को इस रोल के लिए पूरी तरह से ठीक बताया. इंटरव्यू प्रक्रिया के दौरान प्रभावित हुए अधिकारियों ने दिग्गज खिलाड़ी को कोच के लिए परफेक्ट करार दिया. 

ईसीबी ने एक आधिकारिक बयान में कहा, "अगले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की टेस्ट सीरीज से 40 वर्षीय मैकुलम अपना पद संभालेंगे. सीरीज की शुरुआत 2 जून से लॉर्ड्स में होने वाले मैच से होगी. उनके वर्क वीजा की प्रक्रिया जारी है."

यह भी पढ़ें: IPL 2022: पूर्व सहायक कोच ने बताया कि ऋषभ पंत को बल्लेबाजी में आ रही क्या समस्या

Advertisement
Advertisement


शानदार क्रिकेटिंग करियर के बाद कोच बने मैकुलम

ब्रेंडन मैकुलम फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मुख्य कोच हैं. इससे पहले उनकी अगुवाई में त्रिनिदाद नाइट राइडर्स साल 2020 में कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) की चैंपियन बनी थी. एक सफल कोचिंग करियर से पहले बतौर खिलाड़ी मैकुलम का शानदार करियर रहा है. उन्होंने न्यूजीलैंड की राष्ट्रीय टीम के लिए 101 टेस्ट खेले हैं. मैकुलम ने साल 2012 से 2016 में अपने संन्यास तक ब्लैक कैप्स की कप्तानी भी की है.

अपनी नियुक्ति पर ब्रेंडन मैकुलम ने कहा, "मैं बताना चाहता हूं कि यह अवसर पाकर मैं कितना खुश हूं. इंग्लैंड के टेस्ट क्रिकेट के सेटअप और टीम में सकारात्मक रूप से अपना योगदान के लिए बेहद उत्सुक हूं . यह रोल मिलने के बाद मैं आने वाली मुश्किलों और चुनौतियों से अच्छी तरह वाकिफ हूं. मौजूदा स्थिति में जिन दिक्कतों का सामना टीम को करना पड़ रहा है, मेरा विश्वास है टीम को एक मजबूत ताकत रूप में उभरने में मदद करने की मेरी क्षमता है."

Advertisement

यह भी पढ़ें: IPL 2022: "दूसरी गोल्डेन डक के बाद पूरी तरह असहाय महसूस किया", दिल से बोले विराट कोहली

Advertisement


'बैन स्टोक्स के साथ काम करने के लिए उत्साहित'

उन्होंने आगे कहा, "मैंने रॉब की के साथ कई बार चर्चा के दौरान टीम के लिए सही दिशा के बारे में बात की है और अपनी दिलचस्पी को सकारात्मक पाया है. मैं टीम में बदलाव लाने वाले वातावरण से अच्छी से परिचित हूं और इसकी शुरुआत करने का इंतजार नहीं कर सकता. बैन स्टोक्स खुद में सही तरह का बदलाव लाने का आदर्श उदाहरण है. मैं उनके साथ काम करते हुए एक मजबूत टीम बनाने के लिए उत्साहित हूं."

मैकुलम इस महीने के अंत में यूके के लिए रवाना होंगे. आईपीएल में नाइट राइडर्स को ग्रुप स्टेज के अपने दो और मुकाबले खेलने हैं, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शनिवार को और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 18 मई (बुधवार) को मुकाबला होना है.

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Jharkhand Election Results: Animation से समझिए झारखंड में सीटों का गणित | Shorts
Topics mentioned in this article