Border-Gavaskar Trophy:ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टेस्ट में दोहरा शतक जमा कर इतिहास रचने वाले भारतीय बल्लेबाज

Border-Gavaskar Trophy 2024-25: ऑस्ट्रेलियाई धरती पर खासकर टेस्ट में बल्लेबाजी करना किसी भी भारतीय बल्लेबाज के लिए आसान नहीं रहा है लेकिन भारत के कुछ ऐसे बल्लेबाज रहे हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर जाकर धमाका किया है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IND vs AUS 2024-25:

Border-Gavaskar Trophy:भारतीय के कुछ खिलाड़ी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलियाई पहुंच (IND vs AUS) गए हैं. भारतीय टीम पिछले दो ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर शानदार परफॉर्मेंस कर सीरीज जीतने में सफल रही है. अब इस बार टीम इंडिया हैट्रिक जमाने की कोशिश करेगी. बता दें कि पर्थ में 22 नवंबर से पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. ऑस्ट्र्रेलिया के खिलाफ यह सीरीज भारत के लिए काफी अहम है. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने की भरसक कोशिश करनी होगी. ऑस्ट्रेलिया में भारत को सीरीज जीतना है तो भारतीय बल्लेबाजों का कमाल का खेल दिखाना होगा.

ये भी पढें-  IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने विश्व चैंपियन गेंदबाज को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, मुंबई के साथ जीत चुका है आईपीएल खिताब

ऑस्ट्रेलियाई धरती पर खासकर टेस्ट में बल्लेबाजी करना किसी भी भारतीय बल्लेबाज के लिए आसान नहीं रहा है लेकिन भारत के कुछ ऐसे बल्लेबाज रहे हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर जाकर धमाका किया है. ऐसे में जानते हैं उन बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर जाकर दोहरा शतक जमाने का कमाल किया है. 

Photo Credit: Ravi Shastri on X

रवि शास्त्री
भारत के पूर्व बल्लेबाज और पूर्व कोच रवि शास्त्री भारत के पहले ऐसे बल्लेबाज रहे हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर जाकर दोहरा शतक ठोका था. साल 1992 में सिडनी टेस्ट में शास्त्री ने जबरदस्त अंदाज में बल्लेबाजी की थी और दोहरा शतक जमाने में सफल रहे थे. जिस टेस्ट में शास्त्री ने दोहरा  शतक लगाया था वह टेस्ट शेन वार्न के करियर का पहला टेस्ट मैच था. भारत की पहली पारी के दौरान शास्त्री ने 206 रनों की पारी खेली थी. यह टेस्ट मैच ड्रा रहा था. 

Advertisement

Photo Credit: Rahul Dravid FB

राहुल द्रविड़
इसके बाद साल 2003 में राहुल द्रविड़ ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर खेले गए टेस्ट में दोहरा शतक लगाने का कमाल किया था. एडिलेड ओवल टेस्ट में द्रविड़ ने 233 रन की पारी खेली थी. द्रविड़ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर दोहरा शतक लगाने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज बने थे. 11 साल बाद किसी भारतीय बैटर ने ऑस्ट्रेलिया में दोहरा शतक लगाया था. 

Advertisement

Photo Credit: Social media

सचिन तेंदुलकर 
ऑस्ट्रेलियाई धरती पर सचिन तेंदुलकर ने भी दोहरा शतक जमाया है. 2003-04 में सिडनी टेस्ट में सचिन ने नाबाद 241 रन की पारी खेली थी. तेंदुलकर भारत की ओऱ से ऑस्ट्रेलियाई धरती पर दोहरा शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने थे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
National Herald Case: महंगी प्रॉपर्टी सस्ते में क्यों ली? इमरान प्रतापगढ़ी ने बताया? | NDTV India