टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान जाएगी भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम? खेल मंत्रालय से मिली मंजूरी

Blind T20 World Cup: पाकिस्तान में होने वाले चौथे ब्लाइंड टी20 विश्व कप के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम को पाकिस्तान जाने के लिए खेल मंत्रालय से एनओसी मिल गई, लेकिन टीम को गृह विभाग और विदेश मंत्रालय से मंजूरी का इंतजार है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Indian Blind Cricket Team: टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान जाएगी भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम?

भारतीय दृष्टिहीन क्रिकेट संघ (सीएबीआई) ने 22 नवंबर से 3 दिसंबर, 2024 तक लाहौर और मुल्तान, पाकिस्तान में होने वाले चौथे टी20 विश्व कप के लिए 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. सीएबीआई को 4 नवंबर, 2024 को युवा मामले और खेल मंत्रालय से एनओसी मिल गई, लेकिन टीम को गृह विभाग और विदेश मंत्रालय से मंजूरी का इंतजार है.

भारत ने 2022 में पाकिस्तान को दो बार और बांग्लादेश को एक बार हराकर भारतीय दृष्टिहीन क्रिकेट संघ और समर्थनम ट्रस्ट द्वारा आयोजित पहले तीन टी20 विश्व कप में जीत की हैट्रिक बनाई है. इस साल, पाकिस्तान दृष्टिहीन क्रिकेट परिषद (पीबीसीसी) टूर्नामेंट की मेजबानी करेगी.

क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया (सीएबीआई) के अध्यक्ष डॉ. महंतेश जी. किवादासन्नावर ने कहा,"पाकिस्तान का फिर से सामना करना एक रोमांचक चुनौती है. दृष्टिबाधित क्रिकेटरों को अधिक अवसर मिलना चाहिए और हम अपनी जीत की लय को जारी रखने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं. तीन विश्व कप खिताब पहले ही हमारे नाम हो चुके हैं, हम इसे चार बनाने और एक और चौका लगाने के लिए तैयार हैं."

Advertisement

इससे पहले 26 सदस्यीय टीम ने गुरुग्राम में 12 दिनों तक चयन ट्रायल लिया और सीएबीआई की चयन समिति ने देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए 17 सदस्यीय टीम को अंतिम रूप दिया. सीएबीआई के अध्यक्ष बुसे गौड़ा ने कहा, "सीएबीआई चयन समिति ने भारत का प्रतिनिधित्व करने के पिछले अनुभव के साथ एक कुशल 17 सदस्यीय टीम का चयन किया है. हम दृष्टिबाधित क्रिकेट को बढ़ावा देने में उनके अटूट समर्थन के लिए इंडसइंड बैंक को धन्यवाद देते हैं, जिसकी बदौलत हम देश के लिए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन कर पाए हैं."

Advertisement

सीएबीआई के महासचिव शैलेंद्र यादव ने कहा,"टीम गुरुग्राम में 15 दिनों से प्रशिक्षण ले रही है, जिसमें समर्थनम और सीएबीआई का पूरा सहयोग मिल रहा है. खिलाड़ी अब विदेश मंत्रालय से एनओसी का इंतजार कर रहे हैं और सकारात्मक प्रतिक्रिया की उम्मीद कर रहे हैं."

Advertisement

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम गुरुग्राम में प्रशिक्षण ले रही है और एनओसी मिलने तक 21 नवंबर, 2024 को वाघा बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान जाएगी. अफगानिस्तान, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका, नेपाल, श्रीलंका, पाकिस्तान और भारत की टीमों वाले चौथे टी20 विश्व कप का उद्घाटन 22 नवंबर को लाहौर में होगा.

Advertisement

इस बीच पाकिस्तान दृष्टिबाधित क्रिकेट परिषद ने कहा कि भारतीय टीम हिस्सा ले या नहीं, टूर्नामेंट पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित किया जाएगा. परिषद के अध्यक्ष सैयद सुल्तान शाह ने कहा,"पाकिस्तान पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार टूर्नामेंट का आयोजन करेगा. भारतीय टीम भाग ले या नहीं इससे आयोजन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. टूर्नामेंट में भाग लेने वाले अन्य टीमों ने पुष्टि कर दी है कि उन्हें पाकिस्तान में खेलने में कोई दिक्कत नहीं है."

चौथे टी20 विश्व कप के लिए चुनी गई भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम में विभिन्न राज्यों के 17 खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्हें उनकी दृष्टिबाधिता के स्तर के आधार पर वर्गीकृत किया गया है. बता दें, ब्लाइंड टी20 विश्व कप ऐसे समय हो रहा है, जब बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने से इंकार कर दिया है.

बी1 श्रेणी (पूरी तरह से दृष्टिहीन) में, टीम में अजय कुमार रेड्डी इलूरी (आंध्र प्रदेश), देबराज बेहरा (ओडिशा), नरेशभाई बालूभाई तुमड़ा (गुजरात), नीलेश यादव (दिल्ली), संजय कुमार शाह (दिल्ली), और प्रवीण कुमार शर्मा (हरियाणा) शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: "भारत को अपने मैच दुबई में खेलने चाहिए..." पूर्व पाक खिलाड़ी ने PCB के अड़ियल रवैये पर पर उठाए सवाल

यह भी पढ़ें: IND vs SA 3rd T20I: हार के बाद प्लेइंग XI में बदलाव करेगी भारतीय टीम? तीसरे मैच को लेकर बना रहा ऐसा समीकरण

Featured Video Of The Day
Pahalgam Attack के समय Zipline कर रहे शख्स ने बताई आंखोदेखी, सुन कांप जाएगी रूह | Terrorism
Topics mentioned in this article