'गौतम गंभीर भी चाहते हैं कि...', विराट कोहली के अचानक से टेस्ट रिटायरमेंट की अटकलों के बीच आया बड़ा अपडेट

Virat Kohli Retirement update: क्या सच में विराट कोहली टेस्ट से संन्यास का ऐलान करने वाले हैं. इसको लेकर अब एक नया अपडेट सामने आया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Virat Kohli Retirement report:

Big update on Virat Kohli:  विराट कोहली (On Talks Of Virat Kohli Quitting Test Cricket) ने इंग्लैंड में 20 जून से शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की बड़ी सीरीज से पहले बीसीसीआई को सूचित किया है कि वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना चाहते हैं. जानकारी के अनुसार, कोहली पिछले एक महीने से बीसीसीआई अधिकारियों के साथ इस बारे में चर्चा कर रहे थे. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि बीसीसीआई चाहता है कि कोहली इंग्लैंड में आगामी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलें, लेकिन उन्होंने अभी तक बोर्ड के अनुरोध का जवाब नहीं दिया है. NDTV से बात करते हुए बीसीसीआई के एक सूत्र ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि "बोर्ड ने कोहली से संन्यास पर फैसला लेने से पहले समय लेने का अनुरोध किया है."

 एनडीटीवी ने बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से कहा, "वह अभी भी अविश्वसनीय रूप से फिट और रन बनाने के लिए भूखे हैं. ड्रेसिंग रूम में उसकी मौजूदगी पूरी टीम को उत्साहित करती है, हमने उनसे अंतिम फैसला लेने से पहले कुछ समय लेने का अनुरोध किया है.

वहीं अब, टाइम्स ऑफ इंडिया की एक अन्य रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कोहली ने बीसीसीआई से उन्हें टेस्ट कप्तानी देने का अनुरोध किया है.  हालांकि, बोर्ड ने उनकी मांग को खारिज कर दिया क्योंकि भारतीय बोर्ड भविष्य को देखते हुए  किसी युवा खिलाड़ी भारत का अगला कप्तान बनाने चाहते हैं. 

कोच गंभीर भी युवा खिलाड़ी के कप्तान बनाए जाने के पक्ष में

रिपोर्ट के अनुसार,"एक नया डब्ल्यूटीसी चक्र शुरू हो रहा है.. जहां तक ​​टीम का सवाल है, भविष्य और निरंतरता को ध्यान में रखना होगा. यहां तक ​​कि कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भी ऐसे खिलाड़ियों का ग्रुप चाहते हैं जिनके साथ वह लंबे समय तक काम कर सकें.  ऐसी महत्वपूर्ण सीरीज के लिए कोई तात्कालिक समाधान नहीं हो सकता.  रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछली दो सीरीज टीम के लिए अच्छी नहीं रही है ऐसे में इंग्लैंड का सीरीज काफी अहम है.

Advertisement

हालांकि कोहली ने इस मामले पर कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है, लेकिन प्रशंसकों और पूर्व क्रिकेटरों ने सोशल मीडिया पर समर्थन के संदेशों की बाढ़ ला दी है, उम्मीद है कि आधुनिक समय के दिग्गज इस प्रारूप में एक और मौका देंगे. फिलहाल, भारतीय क्रिकेट कोहली के फैसले का बेसब्री से इंतजार कर रहा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: कैसे पाकिस्तान को सिखाया सबक? Indian Army ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में बताया