SL vs IND 2nd T20I: भुवनेश्वर कुमार का धमाल, T20I में बना दिया कमाल का रिकॉ़र्ड, ऐसा पहली बार हुआ

SL vs IND: दूसरे टी-20 में श्रीलंका के हाथों भारत को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन भारत की हार में भी भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
भुवनेश्वर कुमार का धमाल, टी-20 इंटरनेशनल में बना दिया कमाल का रिकॉ़र्ड

SL vs IND: दूसरे टी-20 में श्रीलंका के हाथों भारत को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन भारत की हार में भी भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. भुवी ने अपने टी-20 इंटरनेशनल में 50 विकेट पूरे कर लिए हैं. भुवी टी-20 इटंरनेशनल में भारत की ओर से 50 विकेट हासिल करने वाले चौथे गेंदबाज बन गए हैं. भुवी से पहले भारत के लिए ऐसा कारनामा जसप्रीत बुमराह, अश्विन, युजवेंद्र चहल ने कर दिखाया है. यानि भुवी भारत के केवल दूसरे तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में 50 विकेट पूरा करने का कमाल किया है. श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 में भुवी को एक विकेट मिला.

सहवाग और नेहरा ने मिलकर चुनी टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी फाइनल XI, पसंदीदा खिलाड़ी को नहीं दी जगह

अबतक भारत की ओर से टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल के नाम है. चहल ने 63 विकेट लिए हैं. इसके अलावा बुमराह ने 59 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. वहीं. अश्विन के खाते में 52 टी20 इंटरनेशनल विकेट दर्ज हैं.

Advertisement

ऐसा पहली बार हुआ

श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 में भुवी ने 4 विकेट निकाले थे लेकिन दूसरे टी-20 में वो केवल एक ही विकेट ले पाए. बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टी-20 मैच उनके टी-20 इंटरनेशनल करियर का 50वां मैच था. अपने 50वें टी-20 इंटरनेशनल मैच में 50 विकेट पूरा करने वाले वो दुनिया के इकलौते गेंदबाज भी बने हैं. 

Advertisement

इशांत शर्मा की बीवी ने KL Rahul को अथिया शेट्टी के साथ घूमते हुए किया स्पॉट तो क्रिकेटर ने यूं किया रिएक्ट

Advertisement

श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 में भुवी ने 4 विकेट निकाले थे लेकिन दूसरे टी-20 में वो केवल एक ही विकेट ले पाए. बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टी-20 मैच उनके टी-20 इंटरनेशनल करियर का 50वां मैच था. अपने 50वें टी-20 इंटरनेशनल मैच में 50 विकेट पूरा करने वाले वो दुनिया के इकलौते गेंदबाज भी बने हैं. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Jharkhand Election Results: रुझानों में झारखंड में बनी NDA की सरकार, मिला बहुमत
Topics mentioned in this article