बेन स्टोक्स ने ODI में वापसी करने के बाद ऐसे किया रिएक्शन, फैन्स के बीच मची धूम

 Ben Stokes reaction viral: इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान और दुनिया के बेहतरीन आल राउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes ODI Return) की वनडे में वापसी हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Ben Stokes reaction viral:

 Ben Stokes reaction viral: इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान और दुनिया के बेहतरीन आल राउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes ODI Return) की वनडे में वापसी हो गई है. वनडे में वापसी के बाद स्टोक्स ने सोशल मीडिया पर रिएक्ट किया है, जिस अंदाज में स्टोक्स ने रिएक्ट किया है उसने सोशल मीडिया पर फैन्स के बीच खलबली मचा दी है. दरअसल, स्टोक्स को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे टीम में शामिल कर लिया गया है, इसके मतलब ये है कि स्टोक्स अब भारत में होने वाले वनडे विश्व कप में भी इंग्लैंड की टीम का हिस्सा होंगे. जब से यह खबर सामने आई है तब से क्रिकेट के फैन्स खासकर काफी खुश हैं. वहीं, अब स्टोक्स ने सोशल मीडिया पर LOL लिखकर खुद के वनडे में वापसी को लेकर रिएक्ट किया है. फैन्स जमकर इस कमेंट पर रिएक्ट कर रहे हैं. 

स्टोक्स सीएसके के साथ आईपीएल के 16 करोड़ रुपयें के सालाना करार को छोड़ सकते हैं क्योंकि भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला 25 जनवरी से शुरु होकर 11 मार्च तक चलेगी।

Advertisement
Advertisement

बेन स्टोक्स की वापसी, इंग्लैंड की वनडे टीम में हुए शामिल, न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए हुआ चयन

अगर स्टोक्स आईपीएल में मई के अंत तक दो महीने भी खेलेंगे तो वह भारत में करीब पांच महीने बितायेंगे जो उनके लिये संभव नहीं होगा। उनके घुटने की सर्जरी कराने की उम्मीद है जिसके लिए आईपीएल विंडो ही सर्वश्रेष्ठ समय लगता है क्योंकि इससे वह प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं और आने वाले वर्षों में इंग्लैंड की अगुआई जारी रख सकते हैं

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---
* पाकिस्तान को मिलेगा 'युवराज सिंह', इंजमाम -उल -हक के बेटे की बल्लेबाजी में दिखी भारतीय पूर्व दिग्गज की झलक
* यह बल्लेबाज बना World Cup में नंबर-4 का सबसे प्रबल दावेदार, "सुपर परफॉरमेंस" ने पैदा किया अंतर

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Police की कार्रवाई, Drugs धंधे में जुड़े आधा दर्जन से ज्यादा लोग गिरफ्तार | NDTV की खबर का असर
Topics mentioned in this article