IND vs ENG: यशस्वी-केएल राहुल नहीं, बेन स्टोक्स ने इस भारतीय बल्लेबाज को बताया सबसे खतरनाक खिलाड़ी

IND vs ENG 2nd Test: टीम इंडिया सीरीज में 0-1 से पिछड़ चुकी है और अगले मुकाबले में जीत ही उसे सीरीज में 1-1 से बराबरी पर ला सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ben Stokes Press Conference IND vs ENG 2nd Test

Ben Stokes on Rishabh Pant Batting IND vs ENG Test: भारत-इंग्लैंड के बीच दो जुलाई से दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत होने जा रही है. पांच मुकाबलों की सीरीज का पहला मैच पांच विकेट से गंवाने के बाद टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है. फिलहाल टीम इंडिया सीरीज में 0-1 से पिछड़ चुकी है और अगले मुकाबले में जीत ही उसे सीरीज में 1-1 से बराबरी पर ला सकती है. दोनों टीमें एजबेस्टन में आमने-सामने होंगी, जिसमें मेहमान टीम प्लेइंग इलेवन में बदलाव के साथ उतर सकती है. भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह के स्थान पर कुलदीप यादव को मौका दिया जा सकता है. वहीं, इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है.

इस बीच इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत की बल्लेबाज़ी शैली की जमकर तारीफ की है. स्टोक्स ने कहा कि उन्हें पंत का आक्रामक खेलने का अंदाज़ बेहद पसंद है, खासतौर पर टेस्ट क्रिकेट जैसे लंबे प्रारूप में. स्टोक्स ने कहा, "रिषभ पंत जैसी बल्लेबाजी टेस्ट क्रिकेट में कम ही देखने को मिलती है. वो जिस तरह आत्मविश्वास के साथ खेलते हैं और मुश्किल हालातों में भी अटैक करने से नहीं डरते, वो काबिल-ए-तारीफ है. मुझे उनका अंदाज बहुत पसंद आता है."

Advertisement

बेन स्टोक्स खुद भी आक्रामक खेल के पक्ष में रहे हैं और ‘बैजबॉल' की आक्रामक रणनीति के तहत इंग्लैंड टीम को नई पहचान दी है. ऐसे में पंत जैसा खिलाड़ी, जो टेस्ट में भी सीमाएं तोड़ने से नहीं कतराते हैं, ये अंदाज स्टोक्स को पसंद आया.

Advertisement

गौरतलब है कि ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में  खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले की दोनों पारियों में शतक लगाया था इसके साथ ही वो इंग्लैंड के बैजबॉल को उन्ही के अंदाज में अब तक जवाब भी देते नजर आये हैं. रिषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ पिछले कुछ वर्षों में कई यादगार पारियां खेली हैं, जिनमें उन्होंने स्पिनरों और तेज़ गेंदबाज़ों दोनों के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया है. उनके इसी बेखौफ अंदाज़ ने दिग्गजों को भी प्रभावित किया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kolkata Gang Rape Case: उस रात 7:30 बजे के बाद क्या हुआ | West Bengal | Khabron Ki Khabar