बेन स्टोक्स की वापसी, इंग्लैंड की वनडे टीम में हुए शामिल, न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए हुआ चयन

Ben Stokes ODI : इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउडर बेन स्टोक्स की इंग्लैंड की वनडे टीम में वापसी हो गई है. बात दें कि बेन स्टोक्स को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
Ben Stokes

Ben Stokes  ODI : इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउडर बेन स्टोक्स की इंग्लैंड की वनडे टीम में वापसी हो गई है. बात दें कि बेन स्टोक्स को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है. बता दें कि स्टोक्स ने वनडे से पहले संन्यास ले लिया था. लेकिन विश्व कप के मद्देनजर इंग्लैंड बोर्ड ने स्टोक्स से वनडे टीम में वापसी करने को लेकर अपील की थी जिसे ऑलराउंडर ने स्वीकार कर लिया था. अब स्टोक्स का चयन न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में हो गया है, इसका सीधा सा मतलब है कि स्टार ऑलराउडंर भारत में होने वाले विश्व कप का भी हिस्सा होगा.

इंग्लैंड वनडे टीम

जोस बटलर, कप्तान, मोईन अली, Gus एटकिंसन , जॉनी बेयरस्टो , सैम कुरेन लियाम लिविंगस्टोन , डेविड मालन , आदिल रशीद , जो रूट ,जेसन रॉय , बेन स्टोक्स,रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड , क्रिस वोक्स 

बेन स्टोक्स की वापसी को लेकर ईसीबी ने अपने प्रेस में कहा कि, वनडे प्रारूप से संन्यास लेने के अपने फैसले को पलटने का फैसला करने के बाद बेन स्टोक्स इंग्लैंड की वनडे सेट-अप में लौट आए हैं, जबकि अनकैप्ड सरे तेज गस एटकिंसन को 15-खिलाड़ियों की टीम में शामिल किया गया है.

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---
* पाकिस्तान को मिलेगा 'युवराज सिंह', इंजमाम -उल -हक के बेटे की बल्लेबाजी में दिखी भारतीय पूर्व दिग्गज की झलक
* यह बल्लेबाज बना World Cup में नंबर-4 का सबसे प्रबल दावेदार, "सुपर परफॉरमेंस" ने पैदा किया अंतर

Advertisement
Featured Video Of The Day
Stock Market Today: Share Market का जबरदस्त कमबैक, सेंसेक्स 1500 अंक उछला | Breaking News
Topics mentioned in this article