'जी करता है बस देखता रहूं', बेन फॉक्स के करिश्माई कैच को देख दुनिया हुई हैरान, VIDEO

Ben Foakes, Yorkshire vs Surrey, 28th: यॉर्कशायर बनाम सरे के बीच खेले जा रहे एक मुकाबले में बेन फॉक्स ने करिश्माई कैच पकड़ते हुए सबको अपना दीवाना बना दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बेन फॉक्स ने पकड़ा करिश्माई कैच

Ben Foakes, Yorkshire vs Surrey, 28th: इंग्लैंड क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे अनुभवी विकेटकीपर खिलाड़ी बेन फॉक्स ने काउंटी DIV1 के 28वें मुकाबले में एक हैरतअंगेज कैच लपकते हुए सबको अपना दीवाना बना दिया है. सोशल मीडिया पर इस दौरान के कुछ वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं. जिसमें देखा जा सकता है कि सरे की तरफ से पारी का 33वां ओवर लेकर आए टॉम लॉज की आखिरी गेंद पर यॉर्कशायर के बल्लेबाज जोनाथन टैटरसॉल ने लेग साइड में बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया. मगर गेंद और बल्ले के बीच सही कनेक्शन नहीं होने की वजह से गेंद शॉर्ट फाइन लेग की दिशा में उछल गई. जहां विकेट के पीछे से एक लंबी दौड़ लगाते हुए फॉक्स ने डाइव लगाते हुए कैच पकड़कर सबको हैरान कर दिया. नतीजा ये रहा कि टैटरसॉल को निराश कदमों के साथ पवेलियन का रुख करना पड़ा. 

आउट होने से पूर्व यॉर्कशायर के बल्लेबाज जोनाथन टैटरसॉल ने चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 38 गेंदों का सामना किया. इस बीच 21.05 की स्ट्राइक रेट से वह महज आठ रन बनाने में कामयाब हो पाए. टीम के लिए जब वह आउट हुए. उस दौरान यॉर्कशायर का स्कोर 33 ओवरों की समाप्ति के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 87 रन था. 

बात करें मैच के बारे में तो यॉर्कशायर की टीम लंदन में टॉस हारकर पहली पारी में 80.4 ओवरों में 255 रनों पर ढेर हो गई. यॉर्कशायर के लिए पहली पारी में सर्वोच्च स्कोरर पांचवें क्रम के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो रहे. जिन्होंने 114 गेंदों का सामना करते हुए 89 रनों की सर्वाधिक पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 13 चौके निकले. 

विपक्षी टीम की तरफ से मिले 256 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सरे की टीम ने स्टंप तक 13 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 49 रन बना लिए हैं. कैप्टन रोरी बर्न्स 53 गेंद में 27, जबकि डोमिनिक सिबली 27 गेंद में 10 रन बनाकर नाबाद हैं.

यह भी पढ़ें- Adam Gilchrist: रोहित, कोहली या प्रिंस गिल को नहीं, एडम गिलक्रिस्ट ने इस दिग्गज को बनाया ऑल टाइम IPL XI का कप्तान
 

Featured Video Of The Day
Aryan Khan को NDTV Indian Of The Year 2025 में Debut Director ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिला
Topics mentioned in this article