ENG vs AUS: बेन डकेट का करिश्मा, वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर विश्व क्रिकेट को चौंकाया, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने

Ben Duckett record in ODI, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में 165 रन की पारी खेलकर डकेट ने एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड वनडे (Ben Duckett Record in ODI) में बना दिया है. वनडे क्रिकेट (ODI Cricket) के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी बल्लेबाज ने...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ben Duckett record in ODI, Champions Trophy 2025

Ben Duckett  World record in ODI: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार खेल दिखाया और इंग्लैंड (AUS vs ENG, Champions Trophy 2025) को 5 विकेट से हरा दिया. भले ही इंग्लैंड को मैच में हार का सामना करना पड़ा लेकिन इंग्लैंड के बेन डकेट (Ben Duckett) ने एक ऐसा करिश्मा किया जिसने विश्व क्रिकेट को चौंका कर रख दिया. बेन डकेट ने अपने वनडे करियर का दूसरा शतक लगाया. अपने शतकीय पारी के दौरान डकेट ने 143 गेंद पर 165 रन की पारी खेली. अपनी पारी में डकेट ने 17 चौके और तीन छक्के लगाने में सफल रहे. 165 रन की पारी खेलकर डकेट ने एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड वनडे (Ben Duckett Record in ODI) में बना दिया है. वनडे क्रिकेट (ODI Cricket) के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी बल्लेबाज ने ठीक 165 रन की पारी खेली है. वनडे में ऐसा पहली बार हुआ है.  इससे पहले, वनडे में कोई भी बल्लेबाज ठीक 165 रन बनाने में कामयाब नहीं हुआ था. 

बता दें कि वनडे में  अब 0-183 रन तक के स्कोर को कम से कम एक बार हासिल किया गया है. बता दें कि वनडे में 183 रन की पारी खेलने वाले अबतक तीन खिलाड़ी शामिल हैं. जिसमें गांगुली, धोनी, कोहली हैं.

पहले बल्लेबाजी करने के लिए मजबूर होने पर, डकेट ने 142 गेंदों पर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 165 रन की पारी खेली और न्यूजीलैंड के पूर्व महान खिलाड़ी नाथन एस्टल द्वारा बनाए गए सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर का नया रिकॉर्ड बनाया। डकेट की पारी में 17 चौके और तीन छक्के शामिल हैं, यह टूर्नामेंट के इतिहास में किसी बल्लेबाज द्वारा 150 रन बनाने का पहला उदाहरण भी है.

Advertisement

48वें ओवर में मार्नस लाबुशेन द्वारा आउट होने तक डकेट ने इंग्लैंड की पारी को संभाले रखने का अपना काम पूरा कर लिया था. उन्हें जो रूट का अच्छा साथ मिला, जिन्होंने 68 रन बनाए और डकेट के साथ तीसरे विकेट के लिए 155 गेंदों पर 158 रन जोड़कर इंग्लैंड को बड़ा स्कोर बनाने में मदद की. ऑस्ट्रेलिया के लिए, तेज गेंदबाज बेन ड्वारशुइस ने 3-66 के साथ बेहतरीन गेंदबाज़ी की, जबकि एडम जम्पा और मार्नस लाबुशेन ने दो-दो विकेट लिए और ग्लेन मैक्सवेल ने एक विकेट अपने नाम किया.

Advertisement

बेन डकेट ने रचा इतिहास

बता दें कि बेन डकेट चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर उन्होंने एंडी फ्लावर  के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. एंडी फ्लावर  ने नाबाद 145 रन की पारी खेली थी. 

Advertisement

चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ी (Highest innings in Champions Trophy history)

बेन डकेट - 165
एंडी फ्लावर - 145*
नाथन एस्टल - 145
सौरव गांगुली - 141*
सचिन तेंदुलकर - 141

Advertisement
Featured Video Of The Day
IND vs PAK Champions Trophy: Virat Kohli की शानदार पारी पर Babul Supriyo ने कही ये बात