Ben Duckett: वाह डकेट पाजी कमाल कर दिया! बदल गया इंग्लैंड क्रिकेट का इतिहास

Ben Duckett Created History: बेन डकेट ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है. वह इंग्लैंड क्रिकेट टीम की तरफ से वनडे में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले संयुक्त रूप से पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ben Duckett

Ben Duckett Created History: लाहौर में अफगानिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए बेन डकेट (38) ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है. वह इंग्लैंड क्रिकेट टीम की तरफ से वनडे में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले संयुक्त रूप से पहले बल्लेबाज बन गए हैं. 30 वर्षीय बल्लेबाज ने 21 पारियों में 1000 रन के जादुई आंकड़े को छुआ है. उनसे पहले यह खास उपलब्धि पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन, जोनाथन ट्रॉट और डेविड मलान के नाम दर्ज थी. इन्होंने ने भी 1000 के आंकड़े को क्रमशः 21-21 पारियों में प्राप्त किया था. दूसरे स्थान पर माइकल आथर्टन काबिज हैं. जिन्होंने 25 पारियों के बाद वनडे में 1000 रन बनाए थे. 

इंग्लैंड की तरफ से वनडे में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ी 

21 पारी - बेन डकेट 
21 पारी - केविन पीटरसन
21 पारी - जोनाथन ट्रॉट
21 पारी - डेविड मलान
25 पारी - माइकल एथरटन

इंग्लैंड को जीत के लिए मिला है 326 रनों का लक्ष्य 

लाहौर में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 325 रन बनाने में कामयाब हुई है. इंग्लैंड को यह मुकाबला जितने के लिए निर्धारित ओवरों में 326 रन बनाने होंगे. 

Advertisement

अफगानिस्तान की तरफ से पारी का आगाज करते हुए इब्राहिम जादरान जबर्दस्त लय में नजर आए. उन्होंने 146 गेंदों का सामना किया. इस बीच 121.23 की स्ट्राइक रेट से 177 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और छह छक्के निकले.

Advertisement

जादरान के अलावा मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए कैप्टन शाहिदी ने 67 गेंद में 40, अजमतुल्लाह ने 30 गेंद में 41 और निचले क्रम में अनुभवी ऑलराउंडर नबी ने 24 गेंदों में 40 रन बनाए. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- सचिन तेंदुलकर से लेकर सनथ जयसूर्या तक, शतक लगाते ही इब्राहिम जादरान ने 6 बड़ी उपलब्धि हासिल की

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के Rajouri में सेना की गाड़ी पर हमला | News Headquarter
Topics mentioned in this article