'क्रिकेट में अच्छा होना और अभ्यास सिर्फ कुछ ही...', द्रविड़ ने दिया उभरते क्रिकेटरों को यह बड़ा 'सक्सेस मंत्र'

Rahul Dravid: द्रविड़ जब भी मुंह खोलते हैं, तो उसके बहुत ही ज्यादा मायने होते हैं. और इस बार भी दिग्गज ने कुछ ऐसा ही कहा है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नयी दिल्ली:

पूर्व भारतीय कप्तान और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने पेशेवर तौर पर क्रिकेट से जुड़ने की चाह रखने वाले लोगों को सफलता के लिए खुद को परख कर अपनी पूरी क्षमता का उपयोग करने की सलाह दी. कोच के तौर पर भारत को टी-20 विश्व चैंपियन बनाने के बाद मौजूदा सत्र में आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के साथ काम कर रहे द्रविड़ ने कहा, ‘क्रिकेट में अच्छा होना और सिर्फ क्रिकेट का अभ्यास करना निश्चित रूप से आपको कुछ सफलता दिलाएगा. हालांकि, मैंने जिन अच्छे और महान खिलाड़ियों के साथ काम किया है या ड्रेसिंग रूम साझा किया है, उनमें एक चीज सामान्य देखी है. वह यह है कि वे वास्तव में अपनी क्षमता के बारे में जानते थे.'

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि अगर आप एक व्यक्ति के तौर पर खुद को पहचानते हैं और लगातार विकसित होते रहते हैं, तो आपके पास अपनी क्षमता को अधिकतम करने का सबसे अच्छा मौका होता है.' द्रविड़ ने स्पष्ट किया कि वह तुलना में विश्वास नहीं करते.

राहुल बोले, ‘यह व्यक्तिगत मामला है, आप खुद को दूसरे लोगों के साथ आंक नहीं सकते. खुद की तुलना दूसरे लोगों से नहीं कर सकते. आपका काम खुद से और आपको जो कौशल मिले हैं, उनसे सर्वश्रेष्ठ प्राप्त करना है. यह तभी संभव है जब आप मैदान पर एक क्रिकेटर के रूप में और मैदान के बाहर एक व्यक्ति के रूप में भी विकसित होंगे.'

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Abu Saifullah Shot Dead: Pakistan में मारा गया इंडिया का मोस्ट वांटेड आतंकी अबू सैफुल्लाह कौन था?
Topics mentioned in this article