भारत के खिलाफ मैच से पहले दिखा पाक गेंदबाज का दिल जीतने वाला अंदाज, देखकर आप भी हो जाएंगे गदगद- Video

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले से पहले पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बहुत ही प्यारा वीडियो शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
IND vs PAK In Asia Cup
नई दिल्ली:

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 में एक और भिडंत होने वाली हैं. पिछले मैच में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था. ऐसे में देखना होगा कि बाबर एंड कंपनी भारत को कड़ी चुनौती देने के लिए आज क्या नया करेगी. इसी बीच पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बहुत ही प्यारा वीडियो शेयर किया है. जिसमें पाकिस्तानी पेसर मोहम्मद हसनैन एक बिल्ली को खाना खिलाते हुए नज़र आ रहे हैं.

पाकिस्तानी गेंदबाज़ के इस जेस्टर को काफी पसंद किया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पाकिस्तान और हांगकांग के बीच खेले गए मैच के दौरान एक बिल्ली पाकिस्तानी ड्रेसिंग रूम में आ जाती है. इसके बाद मोहम्मद हसनैन उसे खाना खिलाने के बारे में सोचते हैं और खाना खिलाने लगते हैं . वीडियो में मोहम्मद हसनैन  बिल्ली के साथ  बिल्कुल एक बच्चे की तरह व्यवहार करते हुए नज़र आ रहे हैं. विडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.

Advertisement

वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले में एक बार फिर मैदान पर रोमांच का तड़का लगने वाला है. पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत से भारतीय टीम के हौसले तो बुलंद होंगे ही लेकिन टीम के हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा की भरपाई भारतीय टीम कैसे करेगी, ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला आज शाम 7:30 बजे से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.

Advertisement

IND vs PAK Asia Cup 2022 : आज ये हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन, जडेजा की जगह लेगा ये खिलाड़ी

Advertisement

IND vs PAK, Asia Cup 2022: भारत में कितने बजे से देख पाएंगे सुपरहिट मुकाबला, कहां होगा मैच का Live टेलीकास्ट, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग

Advertisement

भारतीय टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों के परफॉर्मेंस से हैरान है भारतीय पूर्व गेंदबाज, कहा - 'हर बार सूर्यकुमार नहीं बचा पाएंगे..'

Featured Video Of The Day
PM Modi Saudi Arabia Visit: PM मोदी दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे सऊदी अरब, किन मुद्दों पर होगी चर्चा?
Topics mentioned in this article