भारतीय खिलाड़ियों का 'भार' अब नहीं उठाएगा BCCI, बड़े बदलाव को लेकर जारी किए नए नियम

BCCI Baggage policy: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बृहस्पतिवार को नेशनल टीम में 'अनुशासन और एकजुटता' को बढ़ावा देने के लिए 10 नियम बनाए हैं. इसमें घरेलू क्रिकेट में खेलना अनिवार्य किया गया है, दौर पर परिवार और निजी स्टाफ की मौजूदगी पर पाबंदी लगाई गई है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
BCCI: भारतीय खिलाड़ियों का 'भार' अब नहीं उठाएगा BCCI

BCCI Baggage policy: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बृहस्पतिवार को नेशनल टीम में 'अनुशासन और एकजुटता' को बढ़ावा देने के लिए 10 नियम बनाए हैं. इसमें घरेलू क्रिकेट में खेलना अनिवार्य किया गया है, दौर पर परिवार और निजी स्टाफ की मौजूदगी पर पाबंदी लगाई गई है, सीरीज के दौरान व्यक्तिगत विज्ञापन पर प्रतिबंध, जैसे कई अन्य उपाय किए गए हैं. इस नीति का पालन नहीं करने पर खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाया जाएगा, जिसमें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से उनकी रिटेनर फीस में कटौती और आईपीएल में हिस्सा लेने पर रोक लगाना, शामिल है.

ऑस्ट्रेलियाई दौरे में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बाद इन निर्देशों का ऐलान किया गया है. ऑस्ट्रेलिया से पहले भारत को घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था. ऑस्ट्रेलिया में मिली हार से भारत के आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का सपना टूटा था. इसके बाद से तय माना जा रहा था कि बोर्ड चीजों को लेकर सख्ती बरतेगा.  

बोर्ड की नीति में कहा गया है,"इसमें किसी भी अपवाद या विचलन को चयन समिति के अध्यक्ष और मुख्य कोच द्वारा पूर्व-अनुमोदित किया जाना चाहिए. इसका पालन नहीं करने पर बीसीसीआई द्वारा उचित समझी जाने वाली अनुशासनात्मक कार्रवाई हो सकती है."

Advertisement

नीति में चेताया गया,"इसके अलावा बीसीसीआई किसी खिलाड़ी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का अधिकार सुरक्षित रखता है जिसमें संबंधित खिलाड़ी को आईपीएल सहित बीसीसीआई द्वारा आयोजित सभी टूर्नामेंटों में भाग लेने से रोकना और बीसीसीआई के खिलाड़ी अनुबंध के अंतर्गत रिटेनर राशि या मैच फीस से कटौती करना शामिल हो सकता है."

Advertisement

बीसीसीआई ने जो नए दिशानिर्देश जारी किए है, उसके अनुसार, बोर्ड अब खिलाड़ियों के 'भार' को नहीं उठाएगा. बोर्ड ने अपनी बैगेज पॉलिसि में बदलाव किया है. अब विदेशी दौरों और घरेलू सरजमीं पर होने वाली सीरीज के लिए बैगेज नियम अलग-अलग होंगे.

Advertisement

बदल गई बैजेग पॉलिसि

बोर्ड ने जो नई बैजेग पॉलिसि बनाई है उसके अनुसार, कोई खिलाड़ी अगर बोर्ड द्वारा बनाए गए नियमों के तहत सामान लेकर जाता है तो उसके लिए उसे कोई खर्च नहीं देना पड़ेगा, लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो खिलाड़ियों को अपने अतिरिक्त भार के लिए खुद भुगतान करना पड़ेगा.

Advertisement

ऐसे हैं नए नियम

लंबे समय के विदेशी दौरे (30 दिन से अधिक):
खिलाड़ी - 5 बैग (3 सूटकेस + 2 किट बैग) या 150 किलोग्राम अधिकतम कुल वजन.
सपोर्ट स्टाफ- 2 बैग (2 बड़े + 1 छोटा सूटकेस) या 80 किलोग्राम अधिकतम कुल वजन.

छोटे समय के विदेशी दौरे (30 दिन से कम):
खिलाड़ी - 4 बैग (2 सूटकेस + 2 किट बैग) या 120 किलोग्राम तक.
सपोर्ट स्टाफ- 2 टुकड़े (2 सूटकेस) या 60 किलोग्राम तक.

घरेलू सीरीज
खिलाड़ी - 4 बैग  (2 सूटकेस + 2 किट बैग) या 120 किलोग्राम तक.
सपोर्ट स्टाफ - 2 टुकड़े (2 सूटकेस) या 60 किलोग्राम तक.

यह भी पढ़ें: IND-W vs IRE-W: "विश्व कप वाले साल में..." स्मृति मंधाना ने आयरलैंड के खिलाफ ऐतिहासिक जीत के बाद किया बड़ा ऐलान

यह भी पढ़ें: कभी गौतम गंभीर ने किया था विरोध, अब विराट कोहली की कप्तानी के इस नियम को वापस लाने की तैयारी में BCCI - रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Viral Video: जब श्री कृष्ण के नाम पर Akhilesh Yadav ने Aniruddhacharya से पूछा सवाल | Top News
Topics mentioned in this article