BCCI का बड़ा फैसला, इस पूर्व खिलाड़ी को एक साल के लिए बनाया टीम इंडिया का फील्डिंग कोच- रिपोर्ट

Who is India's fielding coach: भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ा फैसला किया है. बीसीसीआई ने इंग्लैंड दौरे से पहले फील्डिंग कोच के तौर पर इस दिग्गज को चुना है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
India's fielding coach

India's fielding coach T Dilip : इंग्लैंड दौरे पर जाने से पहले बीसीसीआई (BCCI) ने बड़ा फैसला किया है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने फील्डिंग कोच के तौर पर वापस से टी दिलीप को अपने साथ जोड़ लिया है. इंडियन एक्सप्रेस के रिपोर्ट के अनुसार टी दिलीप को एक साल के लिए फिर से भारत का फील्डिंग कोच बनाने का फैसला किया गया है. बीसीसीआई ने सपोर्ट स्टाफ में बदलाव के तहत टी दिलीप को बर्खास्त करने के एक महीने बाद ही वापस टीम के साथ जोड़ लिया है. बीसीसीआई ने टी दिलीप को अगले महीने से शुरू होने वाले भारत के पांच टेस्ट मैचों के इंग्लैंड दौरे के लिए फील्डिंग कोच के रूप में टीम के साथ जोड़ा है.

रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई को विदेशी फील्डिंग कोच की तलाश थी, लेकिन उन्हें कोई उपयुक्त उम्मीदवार नहीं मिल पाया. भारतीय बोर्ड के एक सूत्र ने पुष्टि की, "हमने दिलीप को एक साल के लिए फिर से नियुक्त करने का फैसला किया है और वह भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे. उनका अनुबंध अब एक साल के लिए रहेगा."

गिल नहीं खेल पाएंगे 6 जून को अभ्यास मैच 

इसके अलावा रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर, फील्डिंग कोच दिलीप, बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक, गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल और सहायक कोच रेयान टेन डोशेट के साथ उड़ान भरेगी. वहीं, शुभमन गिल बाद में इंग्लैंड जाएंगे. इस समय गिल आईपीएल में हैं और उनकी टीम प्लेऑफ में पहुंच गई है. यही कारण है कि गिल अब नॉर्थम्प्टन में 6 जून को खेले जाने वाले दूसरे वार्म अप मैच को नहीं खेल पाएंगे.  युवा बल्लेबाज इस समय आईपीएल के लिए गुजरात टाइटंस का नेतृत्व कर रहे हैं, जिसने एलिमिनेटर के लिए क्वालीफाई कर लिया है.  फाइनल 3 जून को होना है और अगर गुजरात क्वालीफाई कर जाता है, तो दो दिनों में इंग्लैंड पहुंचना मुश्किल होगा.  इसलिए टीम प्रबंधन ने 46 दिवसीय दौरे की शुरुआत से पहले उन्हें कुछ आराम देने का फैसला किया है. 

Advertisement

इंग्लैंड दौरे पर खेले जाएंगे पांच टेस्ट मैचों की सीरीज

इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम को पांच टेस्ट मैच खेलना है. 20 जून को सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. गिल की कप्तानी में भारतीय टीम नए जोश के साथ इंग्लैंड में टेस्ट मैच खेलेगी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Shehbaz Sharif की बातचीत की पेशकश, भारत का जवाब- 'आतंक और बातचीत साथ नहीं'
Topics mentioned in this article