India's fielding coach T Dilip : इंग्लैंड दौरे पर जाने से पहले बीसीसीआई (BCCI) ने बड़ा फैसला किया है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने फील्डिंग कोच के तौर पर वापस से टी दिलीप को अपने साथ जोड़ लिया है. इंडियन एक्सप्रेस के रिपोर्ट के अनुसार टी दिलीप को एक साल के लिए फिर से भारत का फील्डिंग कोच बनाने का फैसला किया गया है. बीसीसीआई ने सपोर्ट स्टाफ में बदलाव के तहत टी दिलीप को बर्खास्त करने के एक महीने बाद ही वापस टीम के साथ जोड़ लिया है. बीसीसीआई ने टी दिलीप को अगले महीने से शुरू होने वाले भारत के पांच टेस्ट मैचों के इंग्लैंड दौरे के लिए फील्डिंग कोच के रूप में टीम के साथ जोड़ा है.
रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई को विदेशी फील्डिंग कोच की तलाश थी, लेकिन उन्हें कोई उपयुक्त उम्मीदवार नहीं मिल पाया. भारतीय बोर्ड के एक सूत्र ने पुष्टि की, "हमने दिलीप को एक साल के लिए फिर से नियुक्त करने का फैसला किया है और वह भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे. उनका अनुबंध अब एक साल के लिए रहेगा."
गिल नहीं खेल पाएंगे 6 जून को अभ्यास मैच
इसके अलावा रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर, फील्डिंग कोच दिलीप, बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक, गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल और सहायक कोच रेयान टेन डोशेट के साथ उड़ान भरेगी. वहीं, शुभमन गिल बाद में इंग्लैंड जाएंगे. इस समय गिल आईपीएल में हैं और उनकी टीम प्लेऑफ में पहुंच गई है. यही कारण है कि गिल अब नॉर्थम्प्टन में 6 जून को खेले जाने वाले दूसरे वार्म अप मैच को नहीं खेल पाएंगे. युवा बल्लेबाज इस समय आईपीएल के लिए गुजरात टाइटंस का नेतृत्व कर रहे हैं, जिसने एलिमिनेटर के लिए क्वालीफाई कर लिया है. फाइनल 3 जून को होना है और अगर गुजरात क्वालीफाई कर जाता है, तो दो दिनों में इंग्लैंड पहुंचना मुश्किल होगा. इसलिए टीम प्रबंधन ने 46 दिवसीय दौरे की शुरुआत से पहले उन्हें कुछ आराम देने का फैसला किया है.
इंग्लैंड दौरे पर खेले जाएंगे पांच टेस्ट मैचों की सीरीज
इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम को पांच टेस्ट मैच खेलना है. 20 जून को सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. गिल की कप्तानी में भारतीय टीम नए जोश के साथ इंग्लैंड में टेस्ट मैच खेलेगी.