बीसीसीआई ने केएल राहुल पर लिया हैरान करने वाला यू-टर्न, स्टार बल्लेबाज को दिया यह निर्देश

KL Rahul: केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुछ फॉर्म दिखाई, तो बोर्ड का नजरिया भी कुछ हद तक बदला है, लेकिन प्रबंधन का नहीं

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
BCCI on KL Rahul: केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया में कुछ रन बटोरकर फिर से कॉन्फिडेंस हासिल करने की कोशिश की है
नई दिल्ली:

BCCI instruced to KL Rahul:  केएल राहुल (KL Rahul) ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में कुछ फॉर्म दिखाई, तो ऐसा लगा कि उन्हें लेकर BCCI का दिल भी अब बदलने लगा है. केएल की मांग पर उन्हें बोर्ड "राहत" देता दिख रहा है. दरअसल केएल ने इंग्लैंड सीरीज के खिलाफ ब्रेक की मांग की थी, जिसे बोर्ड ने मान लिया था, लेकिन अब lहालिया रिपोर्ट के अनुसार बोर्ड ने उन्हें इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध रहने का निर्देश दिया है. चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर ने हेड कोच गौतम गंभीर से ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद हाल ही में काफी देर हुई  मीटिंग के बाद यह निर्णय लिया. 

रिपोर्ट के अनुसार, "सेलेक्टरों ने शुरुआत में केएल को आराम देने का फैसला किया था. केएल वनडे में बतौर विकेटकीपर मिड्ल ऑर्डर में खेलते हैं. मगर ताजा विचार यह है कि  केएल को इंग्लैंड के खिलाफ खेलने का निर्देश दिया गया है, जिससे वह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मैच प्रैक्टिस हासिल कर सकें"

वैसे पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे में जहां रोहित और विराट कोहली जैसे बड़े सितारे औंधे मुंह जमीं पर गिरे, तो केएल उन चुनिंदा बल्लेबाजों में से एक थे, जिन्होंने रन बनाए. केएल दौरे में भारत के लिए तीसरे सबसे सफल बल्लेबाज रहे. हालांकि, केएल का औसत 30.66 का ही रहा, जो सामान्य सी ही बात है. मगर केएल के 10 पारियों में 276 रन के साथ उनका तीसरा सबसे सफल स्कोरर होना दौरे में भारतीय बल्लेबाजी की पूरी कहानी बताने के लिए काफी है. 

Advertisement

इन दो से है केएल का मुकाबला

वैसे बात मैच प्रैक्टिस की ही नहीं, एक बड़ा फैक्ट यह भी है कि अब अंतिम ग्यारह में एक जगह के लिए केएल का मुकाबला दो और विकेटकीपर ऋषभ पंत और संजू सैमसन के साथ है. पिछले कुछ मैचों में सैमसन के प्रदर्शन ने केएल राहुल सहित सेलेक्टरों पर खासा दबाव बढ़ा दिया है.  वैसे चैंपियंस ट्रॉफी की 15 सदस्यीय टीम में उनका चुना जाना पक्का है. पर इसके बावजूद सेलेक्टरों ने उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ खेलने का निर्देश दिया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Politics: Haryana CM Nayab Saini के बयान के पीछे छुपा NDA का बिहार प्लान?