लगभग तीन साल तक टीम से बाहर रहने के बाद अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने कहा कि वह भारतीय टीम के साथ अपने दूसरे कार्यकाल के हर पल का भरपूर आनंद ले रहे हैं. कार्तिक ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही पांच मैचों की T20I श्रृंखला के लिए भारतीय टीम में वापसी की है, और इस महीने के अंत में आयरलैंड के खिलाफ दो T20I के लिए टीम का भी हिस्सा होंगे. राजकोट में अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी 20 आई से पहले, कार्तिक ने कहा कि भारतीय टीम के लिए खेलने के उनके सपने ने उन्हें दशकों तक आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहता है.
दिनेश कार्तिक ने कहा "लगभग तीन साल से, मैं बाहर से देख रहा था. मैं देख रहा हूं कि इस टीम का हिस्सा बनना कितना खास अहसास है. मैं यहां हर पल का आनंद ले रहा हूं और बहुत आभारी हूं. बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में कार्तिक ने कहा यहां वापस आने, राष्ट्रीय रंग पहनने और भारत की टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए मैं हमेशा उत्साहित रहता हूं जिसका मैं हर रोज सपना देखता हूं, और यही मुझे पिछले एक दशक से चला भी रहा है.
अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में दिनेश कार्तिक ने अभी तक तीनों टी20 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 1* , 30 * और 6 रनों की पारियां खेली हैं. अभी सीरीज में साउथ अफ्रीका 2-1 से आगे चल रही है. सीरीज का चौथा मुकाबला राजकोट में खेला जाएगा. दिनेश कार्तिक आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में उनके शानदार प्रदर्शन के बाद ही यहां टीम इंडिया में अपना कम बैक कर पाए हैं. आईपीएल में दिनेश कार्तिक ने 16 मैचों में 330 रन बनाए थे. स्ट्राइक रेट के मामले में उनके लिए यह आईपीएल का सबसे बेहतरीन सीजन रहा है.
* VIDEO: 'वाइवा रूम से रोल नंबर 1 बाहर आते हुए..', Dinesh Karthik का ये पोस्ट धड़ल्ले से हो रहा वायरल