बीसीसीआई सचिव जय शाह ने गांगुली से जुड़ी इस्तीफे की चर्चाओं को लेकर साफ की स्थिति, बोले कि....

गांगुली (Sourav Ganguly posts cryptic tweet) के ट्वीट से सोशल मीडिया में खलबली मच गयी जिससे कईयों ने उनके भविष्य को लेकर अटकलें लगाना शुरू कर दिया और इनमें मीडिया आउटलेट भी शामिल थे.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
बीसीसीआई के सचिव जय शाह
नई दिल्ली:

भारतीय पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly posts cryptic tweet) ने बुधवार को अपनी ‘नयी यात्रा' के बारे में एक रहस्यमयी ट्वीट किया जिससे उनके बीसीसीआई अध्यक्ष पद पर जारी रहने को लेकर अटकलें लगायी जाने लगी जिससे क्रिकेट बोर्ड सचिव जय शाह को यह स्पष्ट करने के लिये बाध्य होना पड़ा कि उन्होंने अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया है. गांगुली ने अपने ट्वीट में कहा कि वह नयी यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं, हालांकि उन्होंने इसका खुलासा नहीं किया.

यह भी पढ़ें: इस वजह से अश्विन ने कहा कि वह अपने प्रदर्शन की समीक्षा को लेकर चिंतित नहीं होते

गांगुली ने अपने संक्षिप्त बयान में लिखा, ‘1992 से शुरू हुई मेरी क्रिकेट यात्रा को 2022 में 30वां वर्ष है. तब से क्रिकेट ने मुझे बहुत कुछ दिया है। सबसे अहम, इसने मुझे आप सभी लोगों का समर्थन दिया है. मैं प्रत्येक व्यक्ति का शुक्रिया करना चाहता हूं जो मेरी इस यात्रा में साथ रहा है, जिसने मेरा समर्थन किया है और आज मैं जहां हूं, वहां पहुंचने में मेरी मदद की है.' उन्होंने कहा, ‘आज, मैं ऐसी शुरूआत करने की योजना बना रहा हूं, जो मुझे लगता है कि शायद काफी लोगों की मदद करेगी. मुझे उम्मीद है कि मैं जब अपनी इस यात्रा के नये अध्याय में प्रवेश करूंगा, तो आप मेरा इसी तरह समर्थन करना जारी रखेंगे.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: कार्तिक हुए 37 साल के, बटलर को दी मात, इन 3 पहलुओं ने जीता सेलेक्टरों का दिल

Advertisement

गांगुली के ट्वीट से सोशल मीडिया में खलबली मच गयी जिससे कईयों ने उनके भविष्य को लेकर अटकलें लगाना शुरू कर दिया और इनमें मीडिया आउटलेट भी शामिल थे. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) सचिव जय शाह ने कहा, ‘सौरव गांगुली के बीसीसीआई अध्यक्ष पद से हटने को लेकर चल रही अफवाहें तथ्यात्मक रूप से गलत हैं.'

Advertisement

शाह ने कहा, ‘मीडिया अधिकारों को लेकर आगे कुछ उत्साहित करने वाला समय आने वाला है और मेरे साथी और मैं पूरी तरह से इस आगामी मौके और भारतीय क्रिकेट के हितों की रक्षा करने पर ध्यान लगाये हैं.' पता चला है कि गांगुली का ट्वीट उनकी आगामी परियोजना से संबंधित था.

Advertisement

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: क्या आप Phone पर Aerospace Grade Titanium के बारे में जानते हैं?