BCCI सचिव जय शाह बने ICC के नए चेयरमैन, सबसे कम उम्र में बने आईसीसी प्रमुख

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से सचिव जय शाह को निर्विरोध रूप से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद का अगला चेयरमैन चुना गया है. जय शाह सबसे कम उम्र में आईसीसी प्रमुख बनने वाले व्यक्ति हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Jay Shah: जय शाह को निर्विरोध रूप से आईसीसी का अगला चेयरमैन चुना गया है

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से सचिव जय शाह को निर्विरोध रूप से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद का अगला चेयरमैन चुना गया है. जय शाह 1 दिसंबर, 2024 को कार्यभार संभालेंगे. जय शाह अक्टूबर 2019 से बीसीसीआई सचिव हैं. साथ ही वो जनवरी 2021 से एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष भी हैं. बता दें, जय शाह सबसे कम उम्र के आईसीसी चेयरमैन बने हैं. वर्तमान अध्यक्ष ग्रेग बार्कले द्वारा तीसरा कार्यकाल नहीं लेने का फैसला लेने के बाद जय शाह के नाम को लेकर चर्चा था और जय शाह एकमात्र ऐसे व्यक्ति थे, जिन्होंने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया था.

जय शाह ने अपने चुनाव पर, क्रिकेट की वैश्विक पहुंच और लोकप्रियता को आगे बढ़ाने का इरादा व्यक्त किया है. जय शाह 2028 में लॉस एंजलेसि में होने वाले ओलंपिक को लेकर काफी आश्वस्त हैं और वह खेल के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर के रूप में देखते हैं. जय शाह ने आईसीसी चेयरमैन बनने पर कहा,"अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष के रूप में नामांकन से मैं अभिभूत हूं."

आईसीसी की प्रेल रिलीज के अनुसार, जय शाह ने चेयरमैन बनने को लेकर कहा,"मैं क्रिकेट को और अधिक वैश्वीकृत करने के लिए आईसीसी टीम और हमारे सदस्य देशों के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हूं. हम एक महत्वपूर्ण मोड़ पर खड़े हैं जहां कई प्रारूपों के सह-अस्तित्व को संतुलित करना, उन्नत प्रौद्योगिकियों को अपनाने को बढ़ावा देना और हमारे प्रमुख कार्यक्रमों को नए वैश्विक बाजारों में पेश करना तेजी से महत्वपूर्ण हो गया है. हमारा लक्ष्य क्रिकेट को पहले से कहीं अधिक समावेशी और लोकप्रिय बनाना है."

Advertisement

जय शाह ने आगे कहा,"हालांकि हम सीखे गए मूल्यवान सबक को आगे बढ़ाएंगे, लेकिन हमें दुनिया भर में क्रिकेट के प्रति प्यार को बढ़ाने के लिए नई सोच और नवीनता को भी अपनाना होगा. एलए 2028 में ओलंपिक में हमारे खेल को शामिल करना क्रिकेट के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ का प्रतिनिधित्व करता है, और मुझे विश्वास है कि यह खेल को अभूतपूर्व तरीके से आगे बढ़ाएगा."

Advertisement

जय शाह का चुनाव आईसीसी के लिए एक नया अध्याय है क्योंकि यह खेल की पहुंच का विस्तार करना और वैश्विक मंच पर इसके विकास को जारी रखना चाहता है. जय शाह महज 35 की उम्र में आईसीसी चेयरमैन बने हैं और वो सबसे कम उम्र में इस पद पर पहुंचने वाले व्यक्ति हैं. जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन श्रीनिवासन और शशांक मनोहर के बाद शाह आईसीसी के प्रमुख बनने वाले पांचवें भारतीय हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Weather Update: South Korea से Mexico तक Flood और बारिश से हाहाकार | News Headquarter | Rain