BCCI ने ऋषभ पंत को लेकर जारी की स्टेटमेंट, डॉक्टर्स के लगातार संपर्क में है भारतीय बोर्ड

कार एक्सीडेंट में घायल हुए स्टार इंडियन विकेटकीपर ऋषभ पंत के एक्सीडेंट को लेकर अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपनी स्टेटमेंट जारी कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पंत को लेकर बीसीसीआई ने जारी किया आधिकारिक बयान
नई दिल्ली:

कार एक्सीडेंट में घायल हुए स्टार इंडियन विकेटकीपर ऋषभ पंत के एक्सीडेंट को लेकर अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI On Rishabh Pant) ने अपनी स्टेटमेंट जारी कर दी है. बोर्ड ने कहा है कि "भारत के विकेटकीपर ऋषभ पंत शुक्रवार सुबह उत्तराखंड के रुड़की के पास एक कार दुर्घटना का शिकार हो गए. उन्हें सक्षम अस्पताल मल्टीस्पेशियलिटी और ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था, जहां उन्हें चोट लगने के कारण इलाज किया गया था.

ऋषभ के माथे पर दो कट लगे हैं, उनके दाहिने घुटने में लिगामेंट फट गया है और उनकी दाहिनी कलाई, टखने, पैर के अंगूठे में भी चोट लगी है और उनकी पीठ पर खरोंच लगी है. ऋषभ की हालत स्थिर बनी हुई है, और उन्हें अब मैक्स अस्पताल, देहरादून में रेफर कर दिया गया है, जहां उनकी चोटों की सीमा का पता लगाने और उनके आगे के उपचार के लिए एमआरआई स्कैन किया जाएगा.

बीसीसीआई ऋषभ के परिवार से लगातार संपर्क में है जबकि मेडिकल टीम ऋषभ का इलाज कर रहे डॉक्टरों से लगातार संपर्क में है. बोर्ड यह देखेगा कि ऋषभ को सर्वोत्तम संभव चिकित्सा देखभाल मिले और उसे इस दर्दनाक दौर से बाहर आने के लिए हर संभव सहायता मिले."

Featured Video Of The Day
Iran Blast Breaking News: ईरान के बंदरगाह पर भीषण धमाका, 250 से अधिक लोग जख्मी
Topics mentioned in this article