आईपीएल 2022 में दो नयी टीम जोड़ने को तैयार बीसीसीआई, बोर्ड को होगी इतनी ज्यादा मोटी कमायी

IPL: जैसी रिपोर्ट छन कर आ रही हैं, उसके अनुसार इन दो नयी टीमों के लिए बोली इस महीने लगायी जा सकती है. अहमदाबाद टीम हासिल करने का एक बड़ा दावेदार है और कई कारक उसके पक्ष में जाते दिख रहे हैं. मोदी स्टेडियम कई मैचों की मेजबानी कर चुका है, तो गुजरात लॉयन्स ने पहले से ही अहमदाबाद में अपना बेस बना दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
आईपीएल की प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

अगले साल क्रिकेट फैंस को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का स्वरूप बदला हुआ नजर आएगा. कारण यह है कि बीसीसीआई (BCCI) अगले साल से दो नयी टीमों को शामिल करने की योजना बना रहा है और इसे बीसीसीआई की सालाना कमाई में भी बहुत ज्यादा इजाफा होने जा रहा है. एक वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में राजस्थान रॉयल्स के बाजार मूल्य 1855 करोड़ रुपये है, तो वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की कीमत 2200 से 2300 करोड़ रुपये है. वहीं, पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस टीम की कीमत 2,700 से 2,800 करोड़ रुपये है. 

जहां तक नयी फ्रेंचाइजी का सवाल है, तो उसका आधार मू्य 250 अमेरिकी डॉल (1,850) करोड़ रुपये होगा, जबकि नीलामी के बाद कीमत 300-400 मिलियन डॉलर (2,200 से 2,900) करोड़ रुपये तक जा सकती है. 

डी एंड पी कंपनी के निदेशक एन. संतोष के अनुसार, हम राजस्थान की बात कर रहे हैं, जो कि एक ऊंची रैंकिंग वाली टीम नहीं है. अगर इसकी कीमत 250 मिलियन डॉलर बैठती है, तो यह बीसीसीआई के लिए अच्छी खबर है. और ऐसे में दो नयी टीमें जुड़ने से भारतीय बोर्ड को 5800 करोड़ रुपये की कमाई हो सकती है. 

जैसी रिपोर्ट छन कर आ रही हैं, उसके अनुसार इन दो नयी टीमों के लिए बोली इस महीने लगायी जा सकती है. अहमदाबाद टीम हासिल करने का एक बड़ा दावेदार है और कई कारक उसके पक्ष में जाते दिख रहे हैं. मोदी स्टेडियम कई मैचों की मेजबानी कर चुका है, तो गुजरात लॉयन्स ने पहले से ही अहमदाबाद में अपना बेस बना दिया है. अहमदाबाद के अलावा लखनऊ एक और टीम है, जिसे शामिल किया जा सकता है क्योंकि इस शहर में बेहतरीन स्टेडियम और तमाम सुविधाएं हैं. 
 

VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ में बिके थे. ​

Featured Video Of The Day
Top Headlines: New Delhi Railway Station Stampede | Rekha Gupta | Mahakumbh 2025; अन्य बड़ी खबरें