IPL 2025: DRS हुआ और पावरफुल, ये चार नए नियम 'इंडिया के त्योहार' का बढ़ा देंगे रोमांच

BCCI on IPL 2025 DRS and Impact Rule: आईपीएल कोविड-19 महामारी के बाद लार के उपयोग को फिर से शुरू करने वाला पहला बड़ा क्रिकेट आयोजन बन गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IPL 2025 New Rules

BCCI on IPL 2025 DRS and Impact Rule: आईपीएल यानि टीम इंडिया के त्योहार, ये लाइन तो आपने सुना ही होगा, अब इस त्योहार को मानाने के नियम में कुछ बदलाव हुए हैं तो कुछ नियमों पर चर्चा के साथ सहमती भी बनी है, दरअसल, मुंबई में BCCI और आईपीएल कप्तानों के बीच मीटिंग हुई जिसमे खेल के दौरान उपयोग में लाये जाने वाले नियमों को लेकर चर्चा हुई और इसमें गेंद पर लार लगाने से लेकर इम्पैक्ट प्लेयर और डीआरएस नियमों को लेकर चर्चा हुई, मीटिंग से कुछ बड़े फैसले सामने आए और बदलाव भी साथ में लेकर आए 

इम्पैक्ट प्लेयर नियम पर हुआ ये फैसला

कप्तानों की बैठक के एजेंडे में विवादास्पद इम्पैक्ट प्लेयर नियम भी शामिल था, जिसे बीसीसीआई ने कम से कम 2027 तक बढ़ा दिया है. रोहित शर्मा और हाल ही में हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ियों ने खेलने की रणनीति पर अपनी आपत्ति जताई है. अधिकारी ने कहा, "हालांकि कुछ लोगों ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम पर आपत्ति जताई है, लेकिन इससे अनकैप्ड बल्लेबाजों और गेंदबाजों को फायदा हुआ है, जिन्हें अन्यथा खेलने का मौका नहीं मिलेगा."

DRS को लेकर हुआ ये बड़ा फैसला

डीआरएस को ऊंचाई और ऑफ-साइड वाइड तक बढ़ाया गया. बीसीसीआई ने ऊंचाई वाली वाइड और ऑफ-स्टंप के बाहर की वाइड के लिए डीआरएस के इस्तेमाल को भी मंजूरी दी. अधिकारी ने कहा, "ऑफ-स्टंप के बाहर की वाइड और ऊंचाई वाली वाइड पर फैसला करने के लिए हॉक आई और बॉल ट्रैकिंग का इस्तेमाल किया जाएगा."

Advertisement

दो गेंदों का होगा इस्तेमाल, जानें क्या है नियम

यह भी तय किया गया कि शाम के खेल की दूसरी पारी में 11वें ओवर के बाद ओस के कारण एक गेंद बदली जाएगी. एक अधिकारी ने कहा, "यह नियम में बदलाव नहीं है, यह टीमों और अंपायरों के बीच इस साल के लिए एक समझ है.

Advertisement

गेंद पर लार के इस्तेमाल पर हटा प्रतिबंध

बीसीसीआई ने गुरुवार को आगामी इंडियन प्रीमियर लीग में गेंद पर लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध हटा दिया, क्योंकि अधिकांश कप्तान इसके प्रस्ताव पर सहमत हो गए. मुंबई में कप्तानों की बैठक में यह फैसला लिया गया. बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने पीटीआई को बताया, "लार पर प्रतिबंध हटा दिया गया है. अधिकांश कप्तान इस कदम के पक्ष में थे." अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने कोविड-19 महामारी के दौरान एहतियात के तौर पर गेंद को चमकाने के लिए लार लगाने की सदियों पुरानी प्रथा पर प्रतिबंध लगा दिया था.

Advertisement

2022 में, विश्व क्रिकेट ने प्रतिबंध को स्थायी कर दिया. आईपीएल ने भी महामारी के बाद अपनी खेल शर्तों में आईसीसी प्रतिबंध को शामिल किया था, लेकिन इसके दिशानिर्देश खेल की शासी संस्था के दायरे से बाहर हैं. गुरुवार को हुए इस बदलाव के साथ, आईपीएल कोविड-19 महामारी के बाद लार के उपयोग को फिर से शुरू करने वाला पहला बड़ा क्रिकेट आयोजन बन गया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: Press Conference में Zelensky को इस देश के President ने किया Call, क्या बात हुई?