BCCI central contact Update: खिलाड़ियों के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के साथ-साथ सपोर्ट स्टाफ में बदलाव के संकेत, रोहित-कोहली के अलावा अय्यर पर होगा फैसला

Update on BCCI Men's central contact: बीसीसीआई जल्द ही सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को लेकर बड़ा फैसला कर सकते हैं. इसके लिए बीसीसीआई बैठक करने वाली है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
BCCI Men's central contact details

BCCI Men's central contact update: बीसीसीआई सचिव , कोच गौतम गंभीर और चयनकर्ता अजीत अगरकर 29 मार्च को गुवाहाटी में बैठक कर सकते हैं जिसमें बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को लेकर चर्चा कर सकते हैं. दैनिक जागरण की रिपेोर्ट की मानें तो  कुछ सितारों के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में बदलाव होने की संभावना है तो वहीं जंबो सपोर्ट स्टाफ में भी बदलाव के मजबूत संकेत हैं, जिसमें नए चेहरे आने की संभावना है. बता दें कि 30 मार्च को गुवाहटी में ही चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स का मैच है. रिपोर्ट में ये बात भी की गई है कि अभी बीसीसीआई की ओर से इस बारे में बाकी अधिकारियों को सूचना नहीं दी है यानी इस बैठक में सिर्फ बीसीसीआई सचिव ही भाग ले सकते हैं. ये मुलाकात ऑफिशियल होगी या नहीं, इसके बाद में बात में पता चलेगा. 

अय्यर की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में हो सकती है  वापसी

रिपोर्ट में आगे ये भी है कि इस बार के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में कुछ खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा तो वहीं, कुछ सितारों के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में बदलाव हो सकते हैं. उम्मीद की जा रही है कि श्रेयस अय्यर को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया जा सकता है.  रिपोर्ट की मानें तो अभिषेक नायर और टी. दिलीप को सपोर्ट स्टाफ से बाहर किया जा सकता है. बीसीसीआई के एक सूत्र ने इस बारे में कहा कि, भारतीय टीम के सपोर्ट स्टाफ  में कई लोग काफी समय से हैं, उनमें से बदलाव किया जा सकता है. सपोर्ट स्टाफ  में कोच गौतम गंभीर, गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल, फील्डिंग कोच टी दिलीप, सहयोगी कोच रेयार टेन डेस्काटे और अभिषेक नायर के अलावा ट्रेनिंग सहयोगी कोच राघवेंद्र , दयानंद गरानी, फिजियो थेरेपिस्ट कमलेश जैन, मसाजर अरुण कनाडे, चेतन कुमार, राजीव कुमार, टीम आपरेशन मैनेजेर सुमीर, सिक्योरिटी मैनेजर के अलावा आधा दर्जन लोग हैं जिसमें कुछ सदस्य साफी समय से टीम के साथ हैं. बीसीसीआई उन सदस्यों को बाहर करने के बारे में सोच सकता है.

इसके अलावा बीसीसीआई सपोर्ट स्टाफ  में सदस्यों की संख्या को कम करने के बारे में भी फैसला करने की योजना बना रहे हैं. सूत्र ने आगे ये भी रहा है कि जो सदस्य तीन साल से ज्यादा समय तक टीम के साथ जुड़े हैं उनपर गाज गिर सकती है. हील ही में बीसीसीआई के नए दिशानिर्देश में इस बात की जिक्र भी किया गया था.  अब ये देखना है कि आने वाले समय में सपोर्ट स्टाफ  और सेंट्रेल कॉन्ट्रैक्ट  को लेकर बीसीसीआई क्या फैसला करती है. 

Advertisement

इन खिलाड़ियों को मिल सकती है  सेंट्रेल कॉन्ट्रैक्ट  में उन्नती

यह देखना भी दिलचस्प होगा कि युवा यशस्वी जायसवाल को उनकी श्रेणी से पदोन्नत किया जाता है या नहीं.  वे सभी प्रारूपों में खेलने की क्षमता रखते हैं. नयी सूची में बंगाल के युवा तेज गेंदबाज आकाश दीप (सात टेस्ट), सरफराज खान (तीन टेस्ट) और हरफनमौला नीतीश कुमार रेड्डी (पांच टेस्ट और चार टी20 अंतरराष्ट्रीय) को जगह मिलनी लगभग तय है. शार्दुल ठाकुर और ऋतुराज गायकवाड़ पिछले साल की सूची का हिस्सा थे, लेकिन वे इस सूची में जगह बनाने के लिए ज़रूरी मानदंडों को पूरा नहीं कर रहे हैं. उनकी भागीदारी हालांकि चयन समिति का मुख्य कोच और सचिव के परामर्श से तय होगी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India के Air Strike से घबराया Dawood Ibrahim, जान बचाने के लिए छोड़ा Karachi - सूत्र | Pakistan