गौतम ने रिव्यू मीटिंग में मांगा था बैटिंग कोच, बीसीसीआई ने इस नाम पर लगाई मुहर, डिटेल से जानें, इस सीरीज से टीम से जुड़ेंगे

ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद ही रिव्यू मीटिंग में गंभीर ने बैटिंग कोच के लिए खासा जोर दिया था, तो BCCI ने नियुक्ति में देर नहीं लगाई

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सितांशु देश में उपलब्ध दिग्गज कोचों में से एक गिने जाते हैं
नई दिल्ली:

हालिया ऑस्ट्रेलिया दौरे में 1-3 से पिटने के बाद कुछ दिन पहले ही हुई समीक्षा मीटिंग में हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कई मांगें BCCI के अधिकारियों के सामने रखी थी. इसमें से एक बड़ी मांग बैटिंग कोच की थी और BCCI ने नाम पर मुहर भी लगा दी है. चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर, नियमित कप्तान रोहित शर्मा के साथ मीटिंग में उपस्थित रहे गौतम ने रिव्यू मीटिंग में कई मांगों को बोर्ड के अधिकारियों के सामने रखा. और इंग्लैंड दौरे से पहले बीसीसीआई इन नियमों को लागू कर देगा.  

बहरहाल, गौतम की एक बड़ी मांग पर तुरंत ही अमल करते हुए बोर्ड ने सितांशु कोटक को सपोर्ट स्टॉफ से जोड़ने का फैसला किया है, जो फिलहाल भारत "ए" टीम के हेड कोच हैं. कोटक इंग्लैंड के खिलाफ जल्द ही शुरू होने जा रही टी20 और वनडे सीरीज के साथ ही टीम से जुड़ जाएंगे. सितांशु कोटक पिछले कई सालों से एनसीए और भारत ए से जुड़े रहे हैं. 

बीसीसीआई के सूत्र ने बताया, "समीक्षा मीटिंग में गंभीर ने बैटिंग कोच की मांग की थी. तभी से भी इस बारे में विचार चल रहा था और अब कोटक को सपोर्ट स्टॉफ से जोड़ा जाएगा." सूत्र ने कहा, " सीनियर सहित ज्यादातर बल्लेबाजों ने पिछली दो सीरीज में खासा संघर्ष किया है. स्पष्ट है कि बल्लेबाजी के पहलू से टीम के सपोर्ट स्टॉफ को मजबूत किए जाने की जरुरत है."

Advertisement

फर्स्ट क्लास के दिग्गज बल्लेबाज रहे हैं

सितांशु कोटक दुर्भाग्यशाली और उन चुनिंदा बल्लेबाजों में से एक हैं, जो घरेलू क्रिकेट में बहुत ही शानदार रिकॉर्ड होने के बावजू कभी भारत के लिए नहीं खेल सके. लेफ्टी सितांशु ने 130 फर्स्ट क्लास मैचों में 41.76 के औसत, 15 शतक, और 55 अर्द्धशतकों से सौराष्ट्र के लिए 8061 रन बनाए, तो लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 89 मैचों में 42.23 के औसत, 3 शतक और 26 अर्द्धशतकों से 3083 रन बनाए. और उन्हें देश में उपलब्ध घरेलू दिग्गज कोचों में से एक गिना जाता है.  

Advertisement

यह है टीम इंडिया का प्रोग्राम

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम 18 जनवरी को कोलकाता पहुंचेगी. और यहां टी20 टीम का तीन दिनी अनुकूलन शिविर लगाया जाएगा. इसी शिविर के साथ कोटक टीम के साथ जुड़ जाएंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Fire BREAKING: Guru Gobind Singh College Of Commerce में भीषण आग, 11 दमकल की गाड़ियां मौजूद