दो महीने, 13 मैच, तीन टीमें, बीसीसीआई ने किया टीम इंडिया के शेड्यूल का ऐलान, जानें कब और कहां होंगे मुकाबले

BCCI announces Team India schedule: बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत दो टेस्ट जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑल-फॉर्मेट सीरीज खेलेगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
BCCI announces Team India schedule: अक्टूबर-नवंबर में घर और बाहर दोनों जगह खेलेगी भारतीय टीम

BCCI announces Team India schedule: बीसीसीआई ने 2025 के लिए भारत के घरेलू शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत अक्टूबर में दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगा, जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलेगा. बता दें, भारतीय खिलाड़ी अभी आईपीएल में खेल रहे हैं और उसके बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी इंग्लैंड के दौरे पर जाएंगे, जहां दोनों देशों के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी.

इंग्लैंड दौरे से वापस लौटने के बाद भारतीय टीम सीधे अक्टूबर में खेलती नजर आएगी. भारतीय टीम अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी. भारत को 19 अक्टूबर से  8 नवबंर के बीच तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है.

बीसीसीआई ने बुधवार को जिस होम शेड्यूल का ऐलान किया है, उसके अनुसार, इसी दौरान भारतीय टीम घर पर वेस्टइंडीज और उसके बाद दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करेगी. भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 से 6 अक्टूबर के बीच पहला टेस्ट अहमदाबाद में खेला जाएगा. जबकि सीरीज का दूसरा टेस्ट 10-14 अक्टूबर के बीच कोलकाता में खेला जाएगा.

Advertisement

इसके बाद दक्षिण अफ्रीका भारत दौरे पर आएगी. दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच सीरीज का पहला टेस्ट 14-18 नवबंर के बीच नई दिल्ली में खेला जाएगा. जबकि सीरीज का दूसरा टेस्ट गुवाहाटी में खेला जाएगा. 

Advertisement

इसके बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज होगी. सीरीज का पहला वनडे 30 नवबंर, दूसरा 3 दिसंबर, तीसरा 6 दिसंबर को होना है. जबकि इसके बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज होगी. टी20 सीरीज का पहला मैच 9 दिसंबर को कटक में खेला जाएगा, जबकि सीरीज का आखिरी मैच 19 दिसंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा.

Advertisement

भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा  

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज

  • 19 अक्टूबर: पर्थ स्टेडियम, पर्थ
  • 23 अक्टूबर: एडिलेड ओवल, एडिलेड
  • 25 अक्टूबर: एससीजी, सिडनी

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज

  • 29 अक्टूबर: मनुका ओवल, कैनबरा
  • 31 अक्टूबर: एमसीजी, मेलबर्न
  • 2 नवंबर: बेलेरिव ओवल, होबार्ट
  • 6 नवंबर: गोल्ड कोस्ट स्टेडियम, गोल्ड कोस्ट
  • 8 नवंबर: गाबा, ब्रिस्बेन

भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज

  • पहला टेस्ट - 2 अक्टूबर - 6 अक्टूबर, अहमदाबाद
  • दूसरा टेस्ट - 10 अक्टूबर - 14 अक्टूबर, कोलकाता

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज

  • पहला टेस्ट - 14 नवंबर - 18 नवंबर, नई दिल्ली
  • दूसरा टेस्ट - 22 नवंबर - 26 नवंबर, गुवाहाटी

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज

  • पहला वनडे - 30 नवंबर, रांची
  • दूसरा वनडे - 3 दिसंबर, रायपुर
  • तीसरा वनडे - 6 दिसंबर, विजाग

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज

  • पहला टी20 मैच - 9 दिसंबर, कटक
  • दूसरा टी20 मैच - 11 दिसंबर, न्यू चंडीगढ़
  • तीसरा टी20 मैच - 14 दिसंबर, धर्मशाला
  • चौथा टी20 मैच - 17 दिसंबर, लखनऊ
  • 5वां टी20 मैच - 19 दिसंबर, अहमदाबाद

यह भी पढ़ें: 'स्टुपिड...स्टुपिट...स्टुपिड..' सुनील गावस्कर ने ऋषभ पंत पर फिर छेड़ा राग, पूर्व दिग्गज बोले कि...

यह भी पढ़ें: IPL 2025: "उन्होंने कई बार..." विराट-रोहित-हार्दिक नहीं बल्कि माइकल वॉन ने इस खिलाड़ी को बताया ब्रिलियंट

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: 'गैर-Muslim का हस्तक्षेप नहीं' राज्यसभा में वक्फ बिल पेश करते हुए बोले Rijiju
Topics mentioned in this article