चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने पर BCCI ने भारतीय खिलाड़ियों पर की पैसों की बारिश, इतने करोड़ देने का किया ऐलान

BCCI Announces Cash Prize for Team India, Champions Trophy: बीसीसीआई ने भारत के चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने पर नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
BCCI Announces Cash Prize for India's victorious ICC Champions Trophy 2025 contingent

BCCI Announces Cash Prize for Indian Team: बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जीत के बाद टीम इंडिया के लिए 58 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की है. यह वित्तीय सम्मान खिलाड़ियों, कोचिंग और सहयोगी स्टाफ और पुरुष चयन समिति के सदस्यों को सम्मानित करता है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने चैंपियंस ट्र्र्रॉफी का खिताब जीतने में सफलता हासिल की थी. फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर तीसरी बार खिताब जीतने का कमाल किया था.  टीम ने अपने अभियान की शुरुआत बांग्लादेश पर छह विकेट से हराया था, फिर पाकिस्तान के खिलाफ छह विकेट की शानदार जीत हासिल की थी. सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर खिताब जीत लिया था.(BCCI announces cash prize of Rs 58 crores)

इस तरह से बांटी जाएगी इनामी राशि

खिलाड़ियों को - 3 - 3 करोड़
मुख्य कोच - 3-2 करोड़ 
सहायक कर्मचारी - 50 लाख प्रत्येक

अध्यक्ष, बीसीसीआई श्री रोजर बिन्नी ने भारतीय टीम को लेकर कहा "लगातार आईसीसी खिताब जीतना विशेष है और यह पुरस्कार वैश्विक मंच पर टीम इंडिया के समर्पण और उत्कृष्टता को मान्यता देता है.  नकद पुरस्कार पर्दे के पीछे हर किसी की कड़ी मेहनत के लिए. यह 2025 में आईसीसी अंडर 19 महिला वर्ल्ड कप जीत के बाद हमारी दूसरी आईसीसी ट्रॉफी भी थी और यह हमारे देश में मौजूद मजबूत क्रिकेट पारिस्थितिकी तंत्र को उजागर करती है."

Advertisement

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल की बात करें तो भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने 76 रन की पारी खेली थी और भारत को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. रोहित की पारी दे दम पर भारत ने 4 विकेट से मैच को जीत लिया था.  रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rana Sanga Controversy: Parliament में Constitution पर Mallikarjun Kharge-Kiren Rijiju में तीखी बहस
Topics mentioned in this article