टीमों के लिए 4 से ज्यादा खिलाड़ियों को रिटेन करना मुश्किल, बीसीसीआई ने कर दिया यह "खेला" भी

IPL 2025 Retention: बीसीसीआई ने शनिवार को जारी नए नियमों के तहत एक फ्रेंचाइजी टीम को 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने की इजाजत दी है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मेगा ऑक्शन की प्रतिकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

कुछ महीने पहले फ्रेंचाइजी और बीसीसीआई के बीच हुई मीटिंग में शाहरुख खान चाहते थे कि नवंबर के आखिर या दिसंबर की शुरुआत में होने वाली मेगा ऑक्शन में आठ खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दी जाए, लेकिन बोर्ड ने जारी नए नियमों को तहत छह खिलाड़ियों को रिटेन या आरटीएम (राइट-टू-मैच) के जरिए लेने की अनुमति दे दी है. मगर, इसी के साथ ही बोर्ड ने बहुत ही बारीकी से फ्रेंचाइजी मालिकों के साथ खेला भी कर दिया है. और इस खेले के बाद जो "तस्वीर" बन रही है, उसे देखते हुए यही लग रहा है कि शुरुआती राउंड में टीमों के लिए चार से ज्यादा खिलाड़ियों को रिटेन करना मुश्किल होगा. चलिए आप इस मुद्दे को डिटेल से जानें

आप इस खेले को समझें !

बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजी टीमों को 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति देने के साथ ही यह भी साफ कर दिया है कि नंबर चार खिलाड़ी को खरीदने के लिए उसे टॉप रिटेंशन को दी गई 18 करोड़ रुपये जितनी ही रकम चुकानी होगी. बता दें कि टीमों द्वारा लिए जाने वाले रिटेन नंबर एक खिलाड़ी को टीम को 18 करोड़, नंबर दो को 14 करोड़ और नंबर तीन रिटेन खिलाड़ी के लिए 11 करोड़ रुपये की रकम चुकानी होगी. 

ऐसे में खेला यहीं से शुरू होता है. यहां से लिए जाने वाले अगले तीन खिलाड़ियों के लिए फिर से प्राइस शुरुआत से लागू होगा.मतलब अगर कोई टीम चौथे खिलाड़ी को रिटेन करती है, तो उसे  इसके लिए 18 करोड़ और नंबर पांच  रिटेनर के लिए 14 करोड़ रुपये फीस देनी होगी.

Advertisement

"इस तस्वीर" को समझें आप 

 आप यह जान लें कि अगर कोई फ्रेंचाइजी टीम 6 खिलाड़ियों (5 कैप्ड+1 अनकैप्ड) खिलाड़ियों को रिटेन करती है, तो उसके खाते से 79 करोड़ रुपये कट जाएंगे. इससे बाकी टीमों की खरीदारी करने के लिए मेगा नीलामी में उसके पास 41 करोड़ रुपये ही बचेंगे. छह खिलाड़ियों को रिटेन करने के बाद किसी भी टीम के पास RTM (राइट-टू-मैच) का अधिकार भी नहीं होगा

"खेले" का यह होगा असर!

अब जबकि चौथे और पांचवें खिलाड़ी को रिटेन करने के लिए टीम विशेष को क्रमश: 18 और 14 करोड़ खर्च करना होगा. इस सूरत में होगा यह कि उसके पास बाकी खिलाड़ियों की खरीद के लिए उपलब्ध रकम कम रहेगी. ऐसे में मेगा ऑक्शन में यह देखने को मिल सकता है  कि ज्यादातर टीमें शीर्ष तीन या अनकैप्ड खिलाड़ी (4 करोड़) को मिलाकर चार प्लेयर रिटेन करें. और पांचवें और छठे प्लेयर को हासिल करने के लिए फ्रेंचाइजी RTC (राइट-टू-मैच) का इस्तेमाल करें क्योंकि इससे चौथे और पांचवें खिलाड़ी के लिए टीमों के बीच बोली लगेगी. इससे चौथे और पांचवें खिलाड़ी को तय रकम से कम कीमत पर भी हासिल किया जा सकता है. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Murshidabad Violence: Supreme Court मे दाखिल दो याचिकाओं पर 21 अप्रैल को होगी सुनवाई | Breaking News