'मेरे लिए मेरा देश सबसे पहले', BPL होस्ट पैनल से बाहर किये जाने की खबर पर रिद्धिमा पाठक ने तोड़ी चुप्पी

Ridhima Pathak on Dropped from BPL 2026 by BCB: BPL टूर्नामेंट के होस्टिंग लाइनअप से बाहर करने की खबर पर भारतीय प्रेजेंटर रिद्धिमा पाठक ने तोड़ी चुप्पी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ridhima Pathak on Dropped from BPL 2026 by BCB

Ridhima Pathak Statement on Dropped from BPL 2026 by BCB: बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) 2026 में चल रहा विवाद गहराता जा रहा है. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से मुस्तफिजुर रहमान की रिलीज के बाद शुरू हुए तनाव की स्थिति के बीच BCB के द्वारा  BPL के प्रेजेंटेशन पैनल से भारतीय प्रेजेंटर रिद्धिमा पाठक को टूर्नामेंट के होस्टिंग लाइनअप से बाहर करने की खबर चर्चा का विषय बन गया. इस मामले को लेकर अब खुद भारतीय महिला प्रेजेंटर रिद्धिमा पाठक ने पास करते हुए तस्वीर की और बताया की मामले की सच्चाई क्या है.

रिद्धिमा पाठक ने इंस्टाग्राम स्टोरी में बताया सच

रिद्धिमा पाठक ने जारी चर्चा के बीच इंस्टाग्राम स्टोरी में पूरी जानकारी देते हुए लिखा, "सच मायने रखता है. पिछले कुछ घंटों में एक कहानी चल रही है कि मुझे BPL से "निकाल दिया गया" है. यह सच नहीं है. मैंने खुद यह फैसला लिया कि मैं इसमें हिस्सा नहीं लूंगी. मेरे लिए मेरा देश सबसे पहले आता है और मैं क्रिकेट के खेल को किसी भी एक असाइनमेंट से कहीं ज्यादा महत्व देती हूं."

 

"मुझे सालों तक ईमानदारी, सम्मान और जुनून के साथ इस खेल की सेवा करने का सौभाग्य मिला है. यह नहीं बदलेगा. मैं ईमानदारी, स्पष्टता और खेल की भावना के लिए खड़ा रहूंगी. समर्थन के लिए संपर्क करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद. आपके संदेश मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं. क्रिकेट सच्चाई का हकदार है. बस, मेरी तरफ से और कोई टिप्पणी नहीं."

ICC का फैसला 'वेन्यू शिफ्ट नहीं किए जाएंगे'

बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को IPL से बैन किये जाने के फैसले से नाराज बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने ICC से टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत से मैच वेन्यू बदलने की मांग रखी थी. कल देर रात आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह और कुछ अन्य अधिकारी मुंबई में थे. NDTV सूत्रों के मुताबिक आईसीसी के अधिकारियों ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से बात की और उन्हें कहा की वेन्यू शिफ्ट नहीं किए जाएंगे, उन्हें भारत में ही वर्ल्ड कप खेलना होगा या फिर पॉइंट गंवाने पड़ेंगे.

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने मांग की थी कि भारत में होने वाले उसके ग्रुप के मैच सुरक्षा वजहों से श्रीलंका में शिफ़्ट किए जाएं. हालांकि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अब तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. बांग्लादेश को 7 फरवरी को विंडीज के खिलाफ, 9 फरवरी को इटली से और 14 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता में मैच खेलने हैं. जबकि, 17 फ़रवरी को नेपाल के खिलाफ मुंबई में मैच खेलने हैं, लेकिन एनडीटीवी को मिली जानकारी के मुताबिक आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की मांग को खारिज कर दिया है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से कहा है कि उसे अपने वर्ल्ड कप के मैच भारत में ही खेलने होंगे. 

Featured Video Of The Day
Delhi Mosque Demolition Clash: MCD Bulldozer Action पर क्यों हुआ भारी पथराव? High Court का आदेश
Topics mentioned in this article