Rabada की राकेट बॉल को झेल नहीं पाया Batter, ऐसे उड़ गयी स्टंपस

साउथ अफ्रीका की टीम भले ही ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज हार गई हो लेकिन अफ्रीकी टीम के गेंदबाज़ कागीसो रबाड़ा ने दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
रबाडा की रॉकेट बॉल पर बल्लेबाज़ के होश गुम

साउथ अफ्रीका (AUS vs SA) की टीम भले ही ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज हार गई हो लेकिन अफ्रीकी टीम के गेंदबाज़ कागीसो रबाड़ा (Kagiso Rabada) ने दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी. रबाडा का वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने उस्मान ख्वाजा को 1 रन के निजी स्कोर पर एक रॉकेट से भी तेज डिलीवरी पर बोल्ड कर दिया और ख्वाजा देखते ही रह गए. उन्हें कुछ भी समझ नहीं आया. गेंद इतनी तेज थी कि स्टंप्स भी दूर जाकर गिरी. वहीं विकेट लेने के बाद राबड़ा ने जमकर जश्न मनाया.

यहां पर देखें वीडियो

वहीं ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट मैच में जीत के साथ ही सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 578 रन बनाकर पारी घोषित की थी. जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में 189 रन पर ऑल आउट हो गई. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अफ्रीकी टीम को फॉलोऑन खेलने के लिए बुला दिया. जिसके बाद टीम दूसरी पारी में 204 रन पर ढेर हो गई और ये मैच पारी व 182 रन से हार गई.

ये भी पढ़ें: 

ऑस्ट्रेलिया के हाथों साउथ अफ्रीका को मिली करारी हार लेकिन भारत को हो गया बड़ा फायदा

IND vs SL: क्या शिखर धवन का करियर खत्म ? श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए नहीं मिली टीम इंडिया में जगह

'कौन कर रहा कप्तानी..' लाइव मैच में अजब-गजब, रिजवान और सरफऱाज ने एक साथ DRS लेने का किया इशारा- Video

Advertisement
Featured Video Of The Day
8th Pay Commission: UPS के तहत केंद्रीय कर्मचारियों की Pension कितनी बढ़ेगी? जानें सब कुछ
Topics mentioned in this article