पाकिस्तानी दिग्गज ने संजू सैमसन को दिया नया 'निक नेम', जिसमें नजर आता है क्रिकेट का डॉन

Basit Ali Gave New Nick Name To Sanju Samson: पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने टीम इंडिया के विस्फोटक विकेटकीपर खिलाड़ी संजू सैमसन को नया निकनेम दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
संजू सैमसन को मिला नया 'निक नेम'

Basit Ali Gave New Nick Name To Sanju Samson: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में भी संजू सैमसन एक अलग ही अंदाज में नजर आए. जिसे देख पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर काफी खुश हो गए हैं. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए सैमसन को नया 'निक नेम' दिया है. दरअसल, अपने पिछले कई सारे वीडियो में बासित अली संजू सैमसन को उनके नाम से नहीं बल्कि 'संजू बाबा' कहकर पुकार रहे हैं. चौथे टी20 मुकाबले के दौरान तो उन्होंने अपने शब्दों पर जोर देते हुए कहा, ''संजू सैमसन आप लोग उन्हें बोलते हैं. मैं उन्हें बोलता हूं संजू बाबा.''

जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे हैं संजू सैमसन

इनदिनों संजू सैमसन का बल्ला टी20 फॉर्मेट में जमकर चल रहा है. उनकी उम्दा बल्लेबाजी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है कि वह देश के लिए अपने पिछले पांच पारियों में 327 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से तीन बेहतरीन शतकीय पारियां निकली हैं. एक बार वह नाबाद भी रहे हैं. 

एक कैलेंडर ईयर में टी20 इंटरनेशनल शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने सैमसन 

अपनी फॉर्म के बदौलत संजू सैमसन टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के एक कैलेंडर ईयर में तीन शतक लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. जारी साल में सैमसन ने पहले बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद में 111 रन की शतकीय पारी खेली है. उसके बाद वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में  भी सैकड़ा जमाने में कामयाब रहे. इसके बाद दो पारियों में वह शून्य आउट आउट हुए. उसके बाद जोहान्सबर्ग में नाबाद 109 रन बनाते हुए इतिहास रच दिया है. 

Advertisement

संजू सैमसन का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर 

बात करें संजू सैमसन के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए अबतक 37 मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 33 पारियों में 27.93 की औसत से 810 रन निकले हैं. संजू के नाम टी20 क्रिकेट में तीन शतक और दो अर्धशतक दर्ज है. यहां उन्होंने 155.17 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'उम्र में क्या रखा है, प्रदर्शन प्रदर्शन देखिए', जानें कौन है इस बार IPL मेगा ऑक्शन का सबसे युवा और उम्रदराज खिलाड़ी

Advertisement
Featured Video Of The Day
कैसे हुई 6 युवाओं की दर्दनाक मौत Police ने बताई सच्चाई ONGC Chowk
Topics mentioned in this article