Yashasvi Jaiswal: "अब नहीं सीखेगा तो कब सीखेगा...", पाकिस्तानी पूर्व दिग्गज ने यशस्वी जायसवाल को दी वार्निंग, मचा बवाल

Basit Ali on Yashasvi Jaiswal, सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर को खेला जाएगा. भारतीय टीम ने पहला मैच जीत लिया है. सीरीज में 1-0 से आगे है. कानपुर में जायसवाल के पास एक खास कमाल करने का मौका भी होगा. 

Advertisement
Read Time: 2 mins
B

Basit Ali Big Statement on Yashasvi Jaiswal: बांग्लादेश (IND vs BAN 2nd Test) के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पहली पारी में यशस्वी जायसवाल 118 गेंद पर 56 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं दूसरी पारी में केवल 17 रन ही बना सके. अपनी पारी की शानदार शुरुआत करने के बाद जायसवाल बड़ी पारी खेलने से चूक गए थे. जिसको लेकर पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज बासिल अली ने रिएक्ट किया है. बासित ने जायसवाल के आउट होने के तरीके पर रिएक्ट किया है और सीधे तौर पर कहा है कि अब अगर जायसवाल नहीं सीखेंगे तो कब सीखेंगे. 

बासित ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, "जायसवाल दोनों पारियों में गलत शॉट खेलकर आउट हुए. वो मेरा फेवरेट है लेकिन अब उनको सीखना है और ऐसे अपना विकेट नहीं गंवाना चाहिए. वो मेरे पसंदीदा भी हैं..लेकिन उनको सीखना चाहिए, अब नहीं सीखेगा तो कब सीखेगा."

यशस्वी जायसवाल ने कुछ शानदार रिकॉर्ड बनाए हैं. वो टेस्ट इतिहास में पहले बल्लेबाज हैं जिन्होंने घरेलू मैदान पर पहली दस पारियों में 750 से अधिक रन बनाए, इसके अलावा उन्होंने पहले दस टेस्ट मैचों में 1,000 से अधिक रन बनाने वाले पहले भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी होने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है. 

अब सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर को खेला जाएगा. भारतीय टीम ने पहला मैच जीत लिया है. सीरीज में 1-0 से आगे है. कानपुर में जायसवाल के पास एक खास कमाल करने का मौका भी होगा. 

जायसवाल साल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में इस समय दूसरे नंबर पर हैं. जायसवाल 181 रन बनाते ही इस साल सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. अबतक जायसवाल ने 806 रन बनाए हैं. वहीं, जो रूट ने 986 रन बनाए हैं. 

भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज

Advertisement

बांग्लादेश टीम

शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा

Featured Video Of The Day
DUSU Elections: NSUI उम्मीदवार और प्रभारी शिक्षक के बीच हाथापाई