Champions Trophy 2025: ये टीम बनेगी चैंपियंस ट्रॉफी की विजेता, पाक दिग्गज बासित अली ने माफी मांगते हुए कर दी बड़ी भविष्यवाणी

Basit Ali Prediction on Champions Trophy 2025 Winner: कीवी टीम ने रावलपिंडी में बांग्लादेश को पांच विकेट से हराकर भारत के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Basit Ali Prediction on Champions Trophy 2025 Winner

Basit Ali Prediction on Champions Trophy 2025 Winner: पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के संबंध में एक बड़ी भविष्यवाणी की है, जिसने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है. बासित अली ने भारतीय क्रिकेट टीम को इस टूर्नामेंट का विजेता बताया है, जबकि पाकिस्तान की टीम पहले न्यूजीलैंड और फिर भारत से हारकर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुकी है. बासित अली ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा, "भारतीय टीम इस बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की सबसे बड़ी दावेदार है. उनके पास शानदार खिलाड़ी और टीम साथ मिलकर खेलती है, जो उन्हें ट्रॉफी तक पहुँचने में मदद करेगा" 

बासित की यह भविष्यवाणी तब आई है, जब पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है, जिसके बाद अब यह देखना है की क्या उनकी भविष्यवाणी सही साबित होती है. इससे पहले बासित अली ने अपने उस बयान के लिए माफी मांगी जिसमें उन्होंने कहा था कि फाइनल लाहौर में खेला जाएगा और भारत को खिताब जीतने का समर्थन किया.

पाकिस्तान का ICC इवेंट्स में खराब प्रदर्शन जारी रहा, जब गत चैंपियन ने ग्रुप चरण में न्यूज़ीलैंड और भारत के खिलाफ़ लगातार दो मैच गंवाए. न्यूज़ीलैंड पर जीत दर्ज करने के लिए मेन इन ग्रीन को बांग्लादेश से मदद की ज़रूरत थी. हालांकि, सोमवार को, अथक कीवी टीम ने रावलपिंडी में बांग्लादेश को पांच विकेट से हराकर भारत के साथ सेमीफ़ाइनल में अपनी यात्रा पक्की कर ली.

Advertisement

बासित अली ने अपने YouTube चैनल पर कहा

"मैं यह कहने के लिए माफी चाहता हूँ कि फाइनल लाहैर में खेला जाएगा. मुझे उम्मीद नहीं थी कि पाकिस्तान इस तरह खेलेगा." पाकिस्तान के खिताब की रक्षा के लिए संघर्ष के बाद, बासित को उम्मीद है कि भारत टूर्नामेंट में अपना दबदबा बनाए रखेगा और अंततः 9 मार्च को खिताब जीतेगा. "मैं वास्तव में चाहता हूं कि भारत टूर्नामेंट में अपना दबदबा बनाए और इसे जीते. अगर दक्षिण अफ्रीका और भारत फाइनल खेलते हैं, तो यह अच्छा होगा क्योंकि यह टी20 विश्व कप फाइनल जैसा होगा," उन्होंने कहा

Featured Video Of The Day
Top Headlines: PM Modi | Sanjay Raut On Donald Trump | Tejashwi Yadav | Tiranga Yatra | Rahul Gandhi