''मेरे हिसाब से इंडिया के लिए ये रन कम हैं'', 297 रन बनाने के बावजूद पाकिस्तानी दिग्गज को कम लग रहे हैं भारत के रन

Basit Ali, India vs Bangladesh 3rd T20I: बासित अली जो कि पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर हैं. उन्होंने तीसरे टी20 मुकाबले में भारत के बेहतरीन प्रदर्शन पर बड़ा बयान दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बासित अली

Basit Ali, India vs Bangladesh 3rd T20I: बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों की आतिशी बल्लेबाजी देख पूरा क्रिकेट जगत हैरान हैं. पाकिस्तान भी इससे अछूता नहीं है. वहां के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर बासित अली ने टीम इंडिया की खूब सराहना की है. इसके अलावा उन्होंने अपने एक दोस्त की बेहद ही दिलचस्प कहानी भी साझा की है. अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा, ''हमारे एक दोस्त हैं, जो टेस्ट प्लेयर हैं. वह पाकिस्तान के लाहौर शहर में ही रहते हैं. उनसे मैं छेड़छाड़ (मजाक) करता रहता हूं. मैंने बोला यार आज का मैच देखा? उन्होंने पूछा किसका मैच था. मैंने कहा भारत और बांग्लादेश का. वो चुप हो गए और कुछ बोले नहीं. मैंने कहा देखा उन्होंने 297 रन किए हैं.''

इसके बाद जो बात बासित अली के दोस्त ने कही वह भारतीय टीम के साथ-साथ भारतीय प्रशंसकों के लिए भी बेहद सम्मान की बात है. अली ने बताया कि उनके दोस्त ने कहा, ''पता है यार मेरे हिसाब से इंडिया के लिए ये रन कम हैं.''

इस जवाब पर बासित अली ने कहा, ''ये इंडिया नहीं, आईपीएल 11 थी. भारत के परमानेंट क्रिकेटर इसमें लगभग न के बराबर थे. यह अपकमिंग लड़के बस खेल रहे थे.''

Advertisement

अलग ही लेवल पर नजर आया भारत का प्रदर्शन 

तीसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम का प्रदर्शन एक अलग ही लेवल पर नजर आया. टीम के लिए संजू सैमसन जो लगातार मिल रहे मौके पर फ्लॉप साबित हो रहे थे. पिछले मैच में बेहद ही आक्रामक नजर आए. उन्होंने टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए कुल 47 गेंदों का सामना किया. इस बीच 236.17 की स्ट्राइक रेट से 111 रन की उम्दा शतकीय पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 8 बेहतरीन छक्के निकले.

Advertisement

सूर्या भी चमके 

सैमसन के अलावा कैप्टन सूर्या ने भी अपनी जमकर चमक बिखेरी. तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए वह 35 गेंद में 75 रन बनाने में कामयाब रहे. इस बीच उनके बल्ले से 8 चौके और 5 छक्के निकले. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा मध्यक्रम में हार्दिक पंड्या ने 18 गेंद में 47 और रियान पराग ने 13 गेंद में 34 रन का योगदान दिया. 

Advertisement

बांग्लादेश को मिली बड़ी हार 

वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए विपक्षी टीम 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 164 रन तक ही पहुंच पाई. गेंदबाजी में रवि बिश्नोई का जलवा रहा. जिन्होंने 30 रन खर्च करते हुए 3 विकेट चटकाए. नतीजन विपक्षी टीम को 133 रन के बड़े अंतर से शिकस्त का सामना करना पड़ा. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- 4,4,4,6,4,4,6, कहां से संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव ने बदला गेम? ये रहे वो 7 गेंद

Featured Video Of The Day
R Ashwin को PM Modi ने लिखी चिट्ठी | Shreyas Iyer का शतक, Karnataka ने Mumbai को हराया |Sports News
Topics mentioned in this article